ट्रैक्टर के दो बड़े काम होते हैं जिसमें पहला है कृषि उपकरणों को अटैच करके अच्छे तरीके से खेती के काम करना और दूसरा है माल ढोने का काम जिसमें गन्ना, गेंहू , सरसों के अलावा दूसरी फसलों को लाना ले जाना शामिल है. सामान ढोने में ट्रैक्टर कमर्शियली भी इस्तेमाल होते हैं जिसमें वो ईंट, मिट्टी या दूसरा कोई सामान एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट करते हैं. जब ट्रैक्टर को खेत में इस्तेमाल नहीं किया जाता तब कई बार किसान उसे ट्रांसपोर्ट के लिए यूज करते हैं. अगर आपको भी हॉलेज के लिए ट्रैक्टर खरीदना है तो एक बार Massey 8055 के फीचर जरूर चेक करें, ये इन दोनों कामों में नंबर-1 है.
इंजन के दम पर ढोता है भारी वजन
इसमें 3 सिलेंडर के साथ 3300CC का वॉटर कूल्ड इंजन है जिसकी पॉवर 50HP है.इस ट्रैक्टर में 2200RPM है जो 200Nm टॉर्क पैदा करता है. ट्रैक्टर में 46HP PTO है और वेट टाइप एयर फिल्टर लगे हैं. इसके इंजन को मजबूत बनाया गया है जिससे वो खेती के काम और माल ढोने के काम को बेस्ट तरीके से कर सके.
2 ट्रॉली खींच सकता है ट्रैक्टर
इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हॉलेज जिससे ये एक साथ एक ट्रॉली या दो ट्रॉली पर 20000 किलोग्राम तक का वजन खींच सकता है. इस फीचर की वजह से ये हॉलेज में टॉप ट्रैक्टर है. इसके अलावा इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी भी शानदार है. ये ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक के उपकरणों को बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ चला सकता है. इस ट्रैक्टर की बिल्ट भी काफी मजबूत है और वजन 2240 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है.
हर रास्ते पर दौड़ेगा ये ट्रैक्टर
ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 2 ही रिवर्स गेयर मिलेंगे. इसमें डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है और व्हील बेस 2000MM है जिससे इसे चलाने में स्टेबिलिटी आती है. ट्रैक्टर को बंपी यानी खराब रास्ते में चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं आये इसके लिए 430MM ग्राउंड क्लीयरेंस है.
ड्राइवर के लिए बेहद सुविधाजनक
इसमें कई एक्सेसरीज भी मिलेगी जिसमें अपलिफ्ट किट, पानी की बॉटल के लिए होल्डर, ट्रांसपोर्ट लॉक वॉल्व , मोबाइल चार्जर और होल्डर, चेक चेन, चेन स्टेबलाइजर शामिल है. इन एक्सेसरीज की वजह से ट्रैक्टर चालक को काफी सुविधा रहती है. ट्रैक्टर की कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें:Bestselling tractor: जानिए किन खूबियों की वजह से सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर्स में टॉप पर है Swaraj 855 FE?
Powertrac Euro 47 भी सस्ता और बढ़िया ट्रैक्टर
50HP के सेगमेंट में किसानों का पावरहाउस है Powertrac Euro 47 ट्रैक्टर. कम कीमत में बढ़िया फीचर्स की वजह से इस ट्रैक्टर पर किसानों काफी भरोसा है. इस ट्रैक्टर 2761CC के साथ 47HP का इंजन है जो 2200RPM पैदा करता है.इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं और मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक हैं.
ट्रैक्टर में पावर और मेनुअल स्टेयरिंग दोनों का ऑप्शन है. ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक 60 लीटर का है और ये 2000 किलोग्राम तक के उपकरणों को आसानी से चला सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.52-8.02 लाख रुपये के बीच है.