महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की हिस्सेदारी वाली कंपनी ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट ने अपने 25 साल की यात्रा पूरी कर ली है. इस मौके पर ग्रोमैक्स के 4 ट्रैक्टर मॉडल लॉन्च किए गए हैं. यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव और 2 व्हील ड्राइव क्षमता से लैस हैं और केसरिया के साथ ही काले रंग की थीम में पेश किए गए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि ग्रोमैक्स ट्रैक्टर ब्रांड ने खेती को बदलने और किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने में ग्रोमैक्स ने अहम भूमिका निभाई है. देश के किसानों को सबसे अच्छे कृषि उपकरण उपलब्ध कराए हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और गुजरात सरकार की हिस्सेदारी वाले ज्वाइंट वेंचर ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसे पहले महिंद्रा गुजरात ट्रैक्टर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. कंपनी ने कहा कि ग्रोमैक्स भारतीय किसानों को किफायती मशीनीकृत समाधानों के साथ मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की हिस्सेदारी 60 फीसदी है और गुजरात सरकार का स्वामित्व 40 फीसदी है. कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के वडोदरा में है.
कंपनी के बयान के अनुसार 1999 में महिंद्रा की ओर से कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद इसका नाम बदलकर महिंद्रा गुजरात ट्रैक्टर लिमिटेड कर दिया गया और 2017 में इसका फिर से नाम बदलकर ग्रोमैक्स एग्री इक्विपमेंट लिमिटेड कर दिया गया. कंपनी ने भारत के किसान समुदाय के लिए मशीनी समाधानों की खास और किफायती रेंज देने की दिशा में ब्रांड के लिए एक रणनीतिक बदलाव का संकेत दिया है. पिछले 25 वर्षों में ग्रोमैक्स ने अपने ट्रैक्टर रेंज को केवल 4 ट्रैक्टर मॉडल से बढ़ाकर 40 से अधिक वेरिएंट तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. कंपनी 20-50 एचपी सेगमेंट में TRAKSTAR और हिंदुस्तान ब्रांड के ट्रैक्टरों और TRAKMATE ब्रांड नाम से ट्रैक्टर उपलब्ध कराता है.
ग्रोमैक्स ने 25वें साल के मौके पर 2 व्हील ड्राइव में 3 ट्रैक्टर मॉडल और 4 व्हील ड्राइव सेगमेंट में 2 ट्रैक्टर मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी के अनुसार बिल्कुल नए 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर मॉडल में ट्रैकस्टार 525 और ट्रैकस्टार 536 को लॉन्च किया गया है. जबकि, कंपनी ने बागानों जैसी छोटी जगहों में जुताई के लिए 24HP, 31HP और 36HP कैटेगरी में नए 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर वेरिएंट लॉन्च किए हैं. युवा किसानों को आकर्षित करने के िलए ग्रोमैक्स ने इन ट्रैक्टर मॉडल्स को केसरिया, नीले और काले रंग की थीम में पेश किया है. इन शानदार कलर किसानों को पसंद आए हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा में हमारे लिए यह एक मील का पत्थर साबित हुआ है. हमें ग्रोमैक्स के 25 साल के सफर पर गर्व है. ग्रोमैक्स खेती को बदलने और किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. ग्रोमैक्स ऐसा ब्रांड है जो किसानों को सबसे अच्छे कृषि उपकरण देने के लिए जाना जाता है. यह उपकरण किफायती और सुलभ हैं.