कम कीमत में बढ़िया 50HP वाला ट्रैक्टर खऱीदना है तो एक बार इंडो फार्म के ट्रैक्टर 3048DI के फीचर्स और कीमत चेक करना ना भूलें. 100% मेड इन इंडिया वाला ये ट्रैक्टर बाकी के मुकाबले थोड़ा सस्ता है लेकिन काम में पीछे नहीं है. इतना ही नहीं, इंडो फार्म का बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर माइलेज का भी मास्टर है और ये 1 घंटे में 40 किलोमीटर तक चल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं इंडो फार्म के ट्रैक्टर 3048DI की कीमत क्या है और इसमें किसानों के लिए क्या खास है?
सबसे पहले तो 3048DI की खूबी यही है कि ये और ट्रैक्टर के मुकाबले थोड़ा सस्ता है. मार्केट में जहां बाकी 50HP के ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इंडो फार्म का ये ट्रैक्टर 6.50 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. दूसरी इसकी खासियत है शानदार माइलेज जिससे कम डीजल में किसान ट्रैक्टर से ज्यादा काम ले सकते हैं और इससे पैसे की बचत भी होगी.
ये भी पढ़ें:Mahindra Tractors: कई हाइटेक फीचर से लैस है महिंद्रा का OJA ट्रैक्टर, कीमत साढ़े पांच लाख से शुरू
New Holland Excel 4710 47HP का ट्रैक्टर है जिसकी कीमत 7.12-9.16 लाख रुपये के बीच है. इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2700CC का वाटर कूल्ड इंजन है. इसका RPM 2250 है. इस ट्रैक्टर में 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलेंगे. 2 व्हील वाले का व्हील बेस 1955MM है और 4 व्हील ड्राइव वाले का व्हील बेस 2005MM है. ग्राउंड क्लीयरेंस 2 व्हील में 425MM है और 4 व्हील में 370MM है. इसके अलावा, इस ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं, 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल दोनों क्लच के साथ पावर या मैनुअल स्टेयरिंग ऑप्शन है.