दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी (संख्या के लिहाज से) महिंद्रा ट्रैक्टर ने मंगलवार को ओजा (Mahindra Oja) रेंज में सात नए मॉडल लॉन्च किए. ट्रैक्टर की इस नई सीरीज में कई हाइटेक फीचर्स हैं जो कीमतों के लिहाज से ग्राहकों को पसंद आएंगे. सबसे खास बात ये कि ये पूरी तरह से लाइटवेट फोर व्हीलर (4WD) ट्रैक्टर्स हैं. इसे जापान की कंपनी मित्सुबीशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी के साथ मिलकर बनाया गया है. भारत में इस रेंट के ट्रैक्टर को तेलंगाना के जहीराबाद में बनाया जाएगा. फिर उसी प्लांट के दुनिया के अलग-अलग देशों में निर्यात किया जाएगा. अभी दुनिया के छह देशों में इसे निर्यात करने की योजना है.
महिंद्रा ने ओजा रेंज में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल ट्रैक्टर भारत में पेश किए हैं, बाद में इन्हें उत्तरी अमेरिका, आसियान देश, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप और सार्क देशों में लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा 2024 में थाइलैंड से अपनी शुरुआत करने वाला है, उसके बाद आसियान क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगा.
ओजा रेंज, 4WD स्टैंडर्ड के साथ चार प्लेटफार्मों पर बनाया गया है- सब-कॉम्पैक्ट (20-26hp), कॉम्पैक्ट (21-30hp), स्मॉल यूटिलिटी (26-40hp) और लार्ज यूटिलिटी (45-70hp).
इसके साथ ही महिंद्रा ने मंगलवार को तीन प्लेटफार्मों - सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटिलिटी पर आधारित सात नए ओजा ट्रैक्टर लॉन्च किए. ये मॉडल 20hp से 40hp तक के हैं. सभी ओजा ट्रैक्टर तीन टैक्नोलॉजी पैक - मायोजा (टेलीमैटिक्स पैक), प्रोजा (प्रोडक्टिविटी पैक) और रोबोजा (ऑटोमेशन पैक) पर आधारित हैं और कई फीचर्स से लैस हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra Tractors: कीमत कम, दम ज्यादा, महिंद्रा ने लॉन्च किए सात नए ट्रैक्टर, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स
मायोजा पैक से लैस ओजा ट्रैक्टरों में जीपीएस लाइव लोकेशन, सर्विस अलर्ट, क्रिटिकल अलर्ट, डीजल मॉनिटरिंग और कवरेज और ट्रिप कैलकुलेटर जैसी टेलीमैटिक्स सुविधाएं मिलती हैं. प्रोजा पैक क्रीपर मोड, कॉम्पैक्ट इंजन टेक्नोलॉजी, एफ/आर शटल, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और वेट इलेक्ट्रिक पीटीओ जैसी सुविधाएं देता है. इसी तरह रोबोजा पैक में ऑटो पीटीओ, ऑटो इम्प्लीमेंट लिफ्ट और ऑटो वन-साइड ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं हैं.
नए मॉडलों में जहां महिंद्रा ओजा 2127 की कीमत 5,64,500 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है, वहीं महिंद्रा ओजा 3140 की कीमत 7,35,000 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है. ये ट्रैक्टर अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा. "महिंद्रा में हमें ओजा रेंज की लॉन्चिंग पर बेहद गर्व है, जो पूरी दुनिया में खेती में बदलाव के लिए इनोवेशन का प्रतीक है. भारत में अपनी रोमांचक यात्रा शुरू करने के बाद, ओजा रेंज को बाद में नए और मौजूदा बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा आज दुनिया में ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 25 परसेंट की हिस्सेदारी रखता है. इसके साथ ही ओजा की एंट्री यूरोप और थाइलैंड में होगी, उसके बाद आसियान के देशों में कंपनी अपना दायरा बढ़ाएगी.''
ये भी पढ़ें: ACE का Veer 20 ट्रैक्टर है दमदार, बन रहा किसानों की पहली मांग, जानें क्या-क्या है इसकी खासियत
महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का कहते हैं, ओजा रेंज एनर्जी का पावरहाउस है जिसने हाइटेक फीचर के साथ चार लाइटवेट 4WD ट्रैक्टर उतारे हैं जो 20 एचपी से लेकर 70 एचपी तक हैं. इन ट्रैक्टरों में कनेक्टिविटी, प्रीसीजन और ऑटोमेशन को मॉडर्न डिजाइन के साथ उतारा गया है. इसमें और भी कई फीचर हैं जैसे ऑपरेटर कंफर्ट और चलाने में बेहद सुविधाजनक जिससे ओजा रेंज आज वर्ल्ड क्लास ट्रैक्टर बन गया है. महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर रेंज का निर्माण विशेष रूप से जहीराबाद, तेलंगाना में महिंद्रा के हाइटेक प्लांट में किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today