उत्तर प्रदेश के किसान बोले- GST सुधार से खेती के उपकरण हुए सस्ते, आमदनी बढ़ेगी

उत्तर प्रदेश के किसान बोले- GST सुधार से खेती के उपकरण हुए सस्ते, आमदनी बढ़ेगी

उत्तर प्रदेश के किसानों ने GST सुधारों का स्वागत किया है. ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और डेयरी उत्पादों पर टैक्स कम होने से खेती की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी. जानिए कैसे ये बदलाव किसानों के लिए फायदेमंद हैं.

Prices of agricultural equipment have decreased.Prices of agricultural equipment have decreased.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 22, 2025,
  • Updated Sep 22, 2025, 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के किसानों ने हाल ही में लागू हुए GST (वस्तु एवं सेवा कर) सुधारों का जोरदार स्वागत किया है. किसानों का कहना है कि इन बदलावों से खेती से जुड़ा हर वर्ग- खासकर छोटे और मध्यम किसान- को सीधा फायदा मिलेगा. अब कृषि उपकरण और संसाधन पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं. GST सुधारों के तहत ट्रैक्टर, उसके पार्ट्स जैसे टायर, ट्यूब, हाइड्रॉलिक पंप, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई सिस्टम और हार्वेस्टिंग मशीनरी पर GST दरें घटा दी गई हैं.

पहले जहां इन पर 12% या 18% टैक्स लगता था, अब केवल 5% लगेगा. इससे ट्रैक्टर की कीमतों में ₹40,000 से ₹50,000 तक की कमी आ सकती है. यह बदलाव छोटे किसानों के लिए बहुत राहत देने वाला है.

सौर ऊर्जा और बायो-उत्पाद भी सस्ते हुए

सोलर पावर्ड उपकरण, जैविक कीटनाशक (बायोपेस्टिसाइड्स) और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पर भी GST घटाई गई है. इससे किसानों की खेती में इनपुट लागत कम होगी और उत्पादन लागत घटेगी.

डेयरी सेक्टर को भी मिला फायदा

दूध और चीज़ जैसे डेयरी उत्पादों पर अब शून्य (0%) GST लगेगा. इसका सीधा फायदा डेयरी किसानों और आम लोगों को मिलेगा. दूध उत्पादों की कीमतें स्थिर रहेंगी और छोटे डेयरी कारोबारियों को राहत मिलेगी.

'GST बचत उत्सव' से होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST सुधारों को 'GST बचत उत्सव' (GST Bachat Utsav) की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि यह नई प्रणाली देश को आत्मनिर्भर बनने की ओर एक बड़ा कदम है. इस सुधार से गरीब, मध्य वर्ग, युवा, महिला, किसान, व्यापारी और उद्यमी- हर कोई लाभान्वित होगा.

ट्रैक्टर और सिंचाई उपकरण हुए सस्ते

एक किसान ने बताया, "1800 सीसी से कम के ट्रैक्टर पर GST अब 5% है. साथ ही पंप और मशीनों की कीमतें भी कम हो गई हैं. इससे खेती की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा."

किसानों को मिलेगी सस्ती मशीनें

GST सुधारों से न केवल किसान बल्कि हर घर में बचत होगी. अब पहले की चार स्लैब की जगह दो स्लैब रह गए हैं, जिससे उत्पादों की कीमतें घटेंगी और खरीदना आसान होगा.

GST सुधारों ने किसानों को नई उम्मीद दी है. सस्ती मशीनें, कम टैक्स और बेहतर संसाधनों के कारण अब खेती करना आसान होगा और किसानों की आमदनी बढ़ेगी. ये सुधार देश की कृषि व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम हैं.

ये भी पढ़ें:

धान की फसल पर कीट और जानवर का खतरा, बचाव के लिए जल्दी करें ये उपाय
लुधियाना में 26-27 सितंबर को लगेगा दो दिवसीय पशुपालन मेला, किसानों को मिलेगा पुरस्कार

MORE NEWS

Read more!