Electric Tractor: चार घंटे की चार्जिंग में आठ घंटे तक खेतों की जुताई करेगा इलेक्ट्र‍िक ट्रैक्टर

Electric Tractor: चार घंटे की चार्जिंग में आठ घंटे तक खेतों की जुताई करेगा इलेक्ट्र‍िक ट्रैक्टर

देश की ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने हाल ही में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च की है. यह किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्ध है. इसे खासतौर पर भारतीय किसानों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें आगे की तरफ छह और पीछे की तरफ दो गियर (6F+2R) दिए गए हैं. इसकी सीट भी बेहद आरामदायक है. इसमें आगे के टायर की साइज 5-12 है जबकि पीछे के टायर की साइज 8-18 है.

ELECTRIC TRACTOR: अब बिजली से चलेगा ट्रैक्टरELECTRIC TRACTOR: अब बिजली से चलेगा ट्रैक्टर
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 03, 2023,
  • Updated Apr 03, 2023, 4:06 PM IST

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को ना सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल कहा गया है बल्कि इससे आने वाला भविष्य भी कहा गया है. आज एक समय में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मांग लगातार बढ़ती नजर आ रही है. इसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है. यह कृषि कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर साबित हुआ है. ऐसे में सोनालिका द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गए सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक को महज चार घंटे की चार्ज में आठ घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

देश की ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को हाल ही में लॉन्च किया है. यह किसानों के लिए अब बाजारों में भी उपलब्ध है. इसे विशेष रूप से भारत के हर छोटे-बड़े किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसकी भार उठाने की क्षमता 500 किलोग्राम तक है. किसान इस ट्रैक्टर की भी मदद से जुताई, ट्रॉली, घास काटने वाले, स्प्रेयर जैसे कई काम कर सकते हैं. वहीं इसकी कीमत 6.10 से 6.40 लाख रुपये के बीच है. आइए जानते हैं इस खास इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से- 

क्या है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बिजली से चलने वाले ट्रैक्टर को कहते हैं. ऐसे ट्रैक्टर को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं होती है. यह आपके घर में मौजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण की तरह ही है. जिसे चलाने के लिए सिर्फ बिजली की जरूरत होती है. विज्ञान और वैज्ञानिकों की मदद से अब किसान भी बिना पेट्रोल-डीजल के खेतों में ट्रैक्टर चला सकेंगे. इससे किसानों का खर्चा भी बचेगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को इलेक्ट्रिक बैटरी से चलाया जाता है. यह बैटरी समय-समय पर चार्ज होती रहती है. यह ठीक उसी तरह है जैसे आप फोन को चार्ज करते हैं और फिर उसका इस्तेमाल करते हैं.

सोनालिका इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से जुड़ी जानकारी

सोनालिका ट्रैक्टर शानदार प्रदर्शन और प्रभावशीलता वाले ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला है. ऐसे में इसे और भी खास और किसानों के लिए उपयुक्त बनाने के लिए सोनालिका ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है. यह अपनी इंजन क्षमता के लिए जाना जाता है. 

ये भी पढ़ें: गन्ना क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी! मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में लगेगी डिस्टलरी

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खासियत

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक 11 एचपी श्रेणी में एक उपयुक्त ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर शक्तिशाली सिलेंडर और 11 एचपी इंजन से लैस है. टाइगर इलेक्ट्रिक रेटेड आरपीएम पर उच्च प्रदर्शन और उत्पादकता प्रदान करता है. टाइगर इलेक्ट्रिक को विशेष रूप से समृद्ध किसानों की समृद्धि के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह ट्रैक्टर कुशल कार्यक्षमता के लिए हैवी ड्यूटी टाइप 6F+2R गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और क्लच विकल्प के साथ आता है. मैकेनिकल स्टीयरिंग स्टीयरिंग विकल्प के साथ, इसे किसान के बेहतर आराम के लिए एर्गोनोमिक सीट के साथ डिज़ाइन किया गया है.

मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है यह ट्रैक्टर

इसका फ्रंट टायर साइज 127.0mm - 304.8mm (5.0 - 12 ) और रियर टायर साइज 203.2mm - 457.2mm (8.0 - 18) है. इस वजह से टाइगर इलेक्ट्रिक OIB ब्रेक के साथ बेहतर वाहन नियंत्रण प्रदान करता है. इसमें 500 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता और सर्वोत्तम परिचालन परिणामों के लिए सटीक हाइड्रोलिक्स भी हैं. रोटावेटर, ट्रॉली, ग्रास कटर, स्प्रेयर जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है. अत्याधुनिक सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक फसल और मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों के लिए सबसे उपयुक्त है. जिससे बेहतर उत्पादकता के साथ अधिक आय अर्जित करने में मदद मिलती है. 


 

MORE NEWS

Read more!