कमाल का डिजिटल गमला: ऑटोमेटिक मोटर से मिलेगा पौधों को पानी, मोबाइल पर आएगा नोटिफिकेशन

कमाल का डिजिटल गमला: ऑटोमेटिक मोटर से मिलेगा पौधों को पानी, मोबाइल पर आएगा नोटिफिकेशन

अगर आपके पास समय की कमी है और आप अपने घर में लगे पौधों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, तो यह डिजिटल गमला आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें कई तरह के सेंसर भी लगाए गए हैं. जिससे आपको फोन पर ही सारी जानकारी मिल जाएगी.

कमाल का डिजिटल गमला: पानी की जरूरत पर चलेगा ऑटोमेटिक मोटरकमाल का डिजिटल गमला: पानी की जरूरत पर चलेगा ऑटोमेटिक मोटर
क‍िसान तक
  • Kanpur,
  • Oct 21, 2023,
  • Updated Oct 21, 2023, 6:39 PM IST

अगर आपके पास समय की कमी है और आप अपने घर में लगे पौधों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, तो यह डिजिटल गमला आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. AITH, कानपुर के इंजीनियरिंग छात्रों ने एक डिजिटल गमला (POT) बनाया है. यह पॉट बताएगा कि पौधे को कब पानी की जरूरत है और जरूरत के मुताबिक स्वचालित रूप से पानी लेगा. इसका मतलब यह है कि अब आपको पौधों के लिए समय नहीं निकालना पड़ेगा.

वहीं आप अपने पौधों की चिंता किए बिना कई दिनों के लिए शहर से बाहर भी जा सकते हैं, क्योंकि ये डिजिटल पॉट आत्मनिर्भर है और अपना खयाल खुद रख सकता है. एआईटीएच इंस्टीट्यूट की केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा हिमांशी कुशवाह, निहारिका गौड़ और उनके कई साथियों ने मिलकर यह डिजिटल पॉट तैयार किया है.

पॉट में है डिजिटल मीटर स्क्रीन 

हिमांशी ने बताया कि इस पॉट में एक डिजिटल मीटर स्क्रीन भी है. इसमें आप तापमान, आर्द्रता देख सकते हैं और पॉट में पानी भी स्टोर किया जा सकता है. दरअसल नॉर्मल पॉट में कभी-कभी पानी की मात्रा बढ़ या घट जाती है. इससे पौधा भी खराब हो जाता है. वहीं इस डिजिटल पॉट की मदद से इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: प्रदूषण को कम करता है यह मोटा अनाज, 60 दिनों में पक कर हो जाता है तैयार

कोडिंग की मदद से बना है पॉट

हिमांशी ने आगे बताया कि उन्होंने इसे कोडिंग की मदद से बनाया है. इसमें कई तरह के सेंसर भी लगाए गए हैं. यदि आप किसी गमले में पानी जमा करके रखते हैं और अपने पौधों को कई दिनों के लिए बाहर छोड़ देते हैं, तो इससे कई दिनों तक बर्तन में अपने आप पानी पड़ा रहेगा.

फोन पर मिल जाएगी सारी जानकारी 

निहारिका गौड़ ने बताया कि वो इसे और किफायती बनाना चाहती हैं, ताकि आम आदमी भी इसका इस्तेमाल कर सके. उन्होंने बताया कि अब वो इस डिजिटल पॉट में ऐसे सेंसर लगाने जा रही हैं, जिससे आपको फोन पर ही सारी जानकारी मिल जाएगी.

MORE NEWS

Read more!