कृषि तकनीक में प्रमुख बनेगा CNH, किसानों को मिलेगा बेहतर अनुभव

कृषि तकनीक में प्रमुख बनेगा CNH, किसानों को मिलेगा बेहतर अनुभव

2024 में लॉन्च हुए नए ट्विन और सिंगल रोटर कॉम्बाइन हार्वेस्टर किसानों को बेहतर उत्पादकता और 15% कम खर्च का लाभ दे रहे हैं. इसके अलावा, 20 हॉर्सपावर से लेकर 700+ हॉर्सपावर तक के ट्रैक्टरों की पूरी श्रृंखला को 2026 तक अपडेट किया जा रहा है.

Precision technology will bring a big change in farmingPrecision technology will bring a big change in farming
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 5:38 PM IST

कृषि और निर्माण मशीनरी बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी सीएनएच आने वाले सालों में वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. कंपनी का लक्ष्य सभी प्रमुख कृषि बाजारों में पहला या दूसरा स्थान हासिल करना है. इसके लिए सीएनएच अपने उत्पादों में अत्याधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फार्मिंग सॉल्यूशन और सटीक तकनीक को शामिल कर रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन, बेहतर सेवा और उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण उपलब्ध कराना है. साथ ही कंपनी अपने ब्रांडों के जरिए निर्माण क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की तैयारी कर रही है. इस रणनीति के जरिए सीएनएच न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगी बल्कि निवेशकों को भी स्थिर और आकर्षक रिटर्न मुहैया कराएगी.

कम लागत में ज़्यादा उत्पादन

2024 में लॉन्च हुए नए ट्विन और सिंगल रोटर कॉम्बाइन हार्वेस्टर किसानों को बेहतर उत्पादकता और 15% कम खर्च का लाभ दे रहे हैं. इसके अलावा, 20 हॉर्सपावर से लेकर 700+ हॉर्सपावर तक के ट्रैक्टरों की पूरी श्रृंखला को 2026 तक अपडेट किया जा रहा है.

AI आधारित स्मार्ट फार्मिंग से बदलेगा कृषि 

प्रेसिशन टेक्नोलॉजी से होगा खेती में बड़ा बदलाव. CNH ने अपने फार्म उपकरणों में एडवांस्ड एआई और स्मार्ट फीचर्स को जोड़ा है. इसमें एग्रोनॉमिक सेंसर, स्मार्ट इम्प्लीमेंट्स, ऑटोमेशन, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और मशीन डेटा सिंक्रोनाइज़ेशन शामिल हैं, जो "FieldOps™" प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: बाजार से शैंपू खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत... बस घर में लगा लें यह पौधा

90 फीसद टेक्नोलॉजी होगी इन-हाउस

2030 तक CNH अपने 90% प्रेसिशन टेक उत्पादों को खुद विकसित करेगा. इससे टेक्नोलॉजी पर कंपनी का नियंत्रण बढ़ेगा और ग्राहकों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा.

आर्थिक रूप से भी होगी मजबूती

EBIT ने मार्जिन बढ़ाकर 17% करने का लक्ष्य तय किया है. आपको बता दें कंपनी कृषि क्षेत्र में 2030 तक 16-17% मिड-साइकल EBIT मार्जिन पाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी लागत में कटौती, संचालन की दक्षता और उत्पाद गुणवत्ता में सुधार करेगी.

ये भी पढ़ें: किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी ना हो, कृषि मंत्री ने दी सख्त हिदायत

नई योजनाओं के साथ कारोबार में विस्तार

CNH का निर्माण (Construction) विभाग CASE, New Holland और Eurocomach जैसे ब्रांडों के साथ नई उत्पाद श्रृंखलाएं, डिजिटल तकनीक और आफ्टरमार्केट सेवाओं पर फोकस करेगा, जिससे 2030 तक 7-8% EBIT मार्जिन हासिल किया जा सके.

शेयरधारकों को मिलेगा अधिक रिटर्न

CNH ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह ऑर्गेनिक ग्रोथ, मार्जिन विस्तार और समझदारी से M&A गतिविधियों में निवेश करेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि उद्योग चक्र के दौरान वह अपने ज्यादातर फ्री कैश फ्लो को डिविडेंड और शेयर बायबैक के ज़रिए निवेशकों को लौटाए.

MORE NEWS

Read more!