अब तक देश में कई फसलों की बायो-फोर्टिफाइड (bio-fortified) किस्में जारी की जा चुकी हैं. बता दें कि बायो-फोर्टिफाइड किस्मों में प्रोटीन, जिंक, आयरन और विटामिन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. वही देश की जनता को पोषण सुरक्षा देने और कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से अलग-अलग फसलों की कई बायो-फोर्टिफाइड किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. अभी तक किन-किन फसलों की कितनी बायो-फोर्टिफाइड किस्में विकसित हो चुकी हैं उनकी लिस्ट केंद्रीय कृषि और कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर बताया है.
अब तक बायो-फोर्टिफाइड की 12 किस्मों को विकसित किया गया है. जिसमे, चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, रागी, कुटकी, मसूर, सरसों, असली, सोयाबीन, मूंगफली और बागवानी फसलें शामिल है. जिनके सेवन से लोगों की पोषण और कुपोषण वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा.
अगर अलग-अलग फसलों में किस्मों की बात करें तो, गेहूं की सबसे ज्यादा 28 किस्में को इसमें शामिल किया गया है. तो वहीं गेहूं के बाद मक्का दूसरे नंबर पर 14 किस्में, बाजरा की 9, चावल की 8, बागवानी फसलों की 8, सरसों की 6, सोयाबीन की 5, रागी की 3, मसूर और मूंगफली की 2, और कुटकी और अलसी की 1 किस्मों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:- कड़ाके की ठंड से बिहार के किसान खुश, 1.39 लाख हेक्टेयर बढ़ा गेहूं का रकबा
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर में अपने ट्वीट में बताया कि, बायोफोर्टिफिकेशन फसलों के खाने योग्य भाग की पोषण गुणवत्ता को बढ़ाने की प्रक्रिया है. जिसे नई प्रजाती जैसी अनुवांशिक प्रक्रियाओं के माध्यम से की जाती है. इसे करने के लिए किसी अलग पद्धति की जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती है. यह सस्ता और टिकाऊ होने के साथ-साथ लोगों तक ज्यों का त्यों पहुंचाया जा सकता है. इसे गरीब से गरीब लोगों तक भी आसानी से पहुंच सकता है.
भारत कुपोषण से जंग लड़ रहा है. भारत में आज भी कुपोषण की समस्या काफी गंभीर मात्रा में है. देश में सबसे ज्यादा कुपोषित महिलाएं और बच्चे हैं. इन्हीं समस्याओं से लड़ने के लिए भारत सरकार ने बायो फोर्टिफाइड किस्मों को विकसित कर कुपोषण से लड़ने में तेजी ला रही है. अब देश के वैज्ञानिकों के द्वारा भी पोषण, जलवायु अनुकूल रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली फसलों की किस्मों को विकसित करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- बंपर कमाई का जरिया है बत्तख पालन, मांस और अंडा बेचकर पा सकते हैं मोटा मुनाफा