एक वक्त था जब भारत में ट्रैक्टर से की जाने वाली खेती को ही एडवांस खेती माना जाता था. लेकिन अब बदलते दौर के साथ भारत के किसान ट्रैक्टर भी एंडवांस लेना पसंद कर रहे हैं. ये ट्रैक्टर एक दम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर से लोडेड होते हैं और साथ ही दमदार भी होते हैं. हाल के सालों में मध्यम और बड़े किसानों के बीच 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की खासी डिमांड देखने को मिली है. इसमें भी 10 लाख रुपये के अंदर जिन किसानों का बजट है, वे 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर ही मांग रहे हैं. इसलिए आज हम आपको 10 लाख रुपये तक के बजट में सबसे बेहतरीन 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के बारे में बता रहे हैं.
ट्रैक्टर | इंजन | पावर | कीमत |
स्वराज 855 FE 4WD | 3 सिलेंडर | 52 HP | 9.85-10.48 लाख रु. |
महिंद्रा युवो 575 DI 4WD | 4 सिलेंडर | 45 HP | 8.93-9.27 लाख रु. |
जॉन डियर 5045 D 4WD | 3 सिलेंडर | 45 HP | 8.85-9.80 लाख रु. |
इस लिस्ट में पहला ट्रैक्टर है स्वराज 855 FE 4WD. इस ट्रैक्टर में आधुनिक स्टाइल और नए फीचर्स मिलते हैं और साथ में मिलता है स्वराज का भरोसा. स्वराज के ट्रैक्टर हमेशा से ही कम मेंटीनेंस और अच्छे माइलेज के लिए जाने जाते हैं. स्वराज 855 FE 4WD में एक 3 सिलेंडर का इंजन मिलता है जो 52 HP की पावर बनाता है. इसका इंजन इस कैटेगरी के बाकी सभी ट्रैक्टरों से माइलेज भी अच्छा देता है और पावर भी खूब देता है. स्वराज 855 एफई 4WD में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स मिलते हैं.
इसके अलावा इसमें 1700 किलो तक की लिफ्टिंग क्षमता और पीटीओ पावर 46 HP की है. ये ट्रैक्टर अपनी कैटेगरी में सबसे मजबूत हाइड्रोलिक्स के लिए भी जाना जाता है. बात करें कीमत की तो स्वराज 855 FE 4WD का दाम 9.85 लाख से शुरू होकर 10.48 लाख रुपये तक जाता है. इसके साथ कंपनी 6 साल या 6 हजार घंटों की वारंटी भी देती है.
जब बात हो ताकतवर और किफायती ट्रैक्टर की तो महिंद्रा उस लिस्ट में जरूर आता है. महिंद्रा युवो 575 DI 4WD भी सबसे बढ़िया विकल्पों में से एक है. इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर का 45 HP का इंजन आता है जो शक्तिशाली तो है ही मगर साथ में डीजल भी खूब बचाता है. इसके साथ ही महिंद्रा युवो 575 DI 4WD का मेंटीनेंस भी कम है. ये ट्रैक्टर लिक्विड कूल्ड और ड्राई एयर फिल्टर के साथ आता है जिसके कारण ये बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता और अंदरूनी पार्ट्स भी साफ रहते हैं, जिससे मेंटीनेंस घटता है.
महिंद्रा युवो 575 DI 4WD में 41 HP की पीटीओ पावर मिलती है और 12 फॉरवर्ड एवं 3 रिवर्स गियर मिलते हैं. महिंद्रा युवो 575 DI 4WD की कीमत 8.93 लाख से 9.27 लाख रुपये के बीच पड़ेगी और कंपनी इसपर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी दे रही है.
जॉन डियर कंपनी जानी जाती है सबसे एडवांस, फीचर लोडेड और ताकतवर कृषि उपकरण बनाने के लिए. भारतीय किसानों के लिए बजट में इस कंपनी का भी एक 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर उपलब्ध है. जॉन डियर 5045 D 4WD अपनी फीचर और पावर के लिए जाना जाता है. ये ट्रैक्टर ना सिर्फ ताकत देता है बल्कि डीजल भी किफायत से खर्च करता है. जॉन डियर 5045 D 4WD इंजन 3 सिलेंडर का है जो 45 HP की पावर बनाता है. वहीं इसकी पीटीओ क्षमता भी 38.2 HP की है. इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड गियर और 4 रिवर्स गियर हैं, साथ में पावर स्टीयरिंग तो मिलती ही है.
इस ट्रैक्टर के गियर बॉक्स में टॉप शाफ़्ट लुब्रिकेशन, मेटल फेस सील के साथ पिस्टन स्प्रे कूलिंग जेट और रियर ऑयल एक्सल स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जो इस ट्रैक्टर को मल्टीपर्पज, ड्यूरेबल और कम मेंटिनेंस वाला बनाती है. जॉन डियर 5045 D 4WD की कीमत 8.85 लाख से 9.80 लाख रुपये तक जाती है. इस ट्रैक्टर पर कंपनी 5 साल या 5 हजार घंटों की वारंटी भी दे रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रैक्टर के टायरों में क्यों भरा जाता है पानी? ज्यादातर लोगों को नहीं पता ये जुगाड़
50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट 3 ट्रैक्टर ये रहे, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानिए