Career in Agriculture: एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग में बनाएं कर‍ियर, यहां पढ़ें कोर्स की पूरी जानकारी

Career in Agriculture: एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग में बनाएं कर‍ियर, यहां पढ़ें कोर्स की पूरी जानकारी

Career in Agriculture : कर‍ियर के ल‍िहाज से छात्र एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग का चुनाव कर सकते हैं. 12वीं के बाद छात्र एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग में कई तरह के कोर्स कर सकते हैं. ज‍िनकी जानकारी हम दे रहे हैं.

एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग से खुलेंगे रोजगार के द्वार - फोटो फ्रीप‍िक एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग से खुलेंगे रोजगार के द्वार - फोटो फ्रीप‍िक
मनोज भट्ट
  • Noida,
  • Jul 17, 2023,
  • Updated Jul 17, 2023, 7:17 PM IST

Career in Agriculture : कोरोना में कृष‍ि सेक्टर की धमक देश-दुन‍िया ने देखी. मसलन, भारत समेत अमेर‍िका ने कोरोना काल में अनाज बेच कर ही अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखा. इस पूरे घटनाक्रम ने साब‍ित क‍िया क‍ि कृष‍ि सेक्टर की चमक अभी बरकरार है और हमेशा बनी रहेगी. वहीं कई व‍िशेषज्ञ ये मानते हैं क‍ि कृष‍ि सेक्टर में तकनीक के बढ़ते प्रयोग के साथ ही ये सेक्टर नई ऊचांईयों तक पहुंचेगा. इस तरफ कई काम हो भी रहे. मसलन, बीते कुछ दशकों में खेती-क‍िसानी में तकनीक का प्रयोग बढ़ा है. तो वहीं अभी और तकनीक का प्रयोग खेती-क‍िसानी में बढ़ना है. ऐसे में कर‍ियर के ल‍िहाज से छात्र एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग का चयन कर सकते हैं. आइए जानते हैं क‍ि 12वीं के बाद छात्र एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग के तहत कौन से कोर्स कर सकते हैं. साथ ही जानते हैं क‍ि कौन से काॅलेज एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग कराते हैं. 

12वीं के बाद करें ये एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग कोर्स  

एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग एक पुराना और उभरता हुआ सेक्टर है. छात्र 12वीं के बाद एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग में कई कोर्स कर सकते हैं. मसलन, 12वीं के बाद छात्र बीटेक एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग, बीटेक इर‍िगेशन एंड ड्रैनेज इंजीन‍ियर‍िंग, बीटेक फूड इंजीन‍ियर‍िंग, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रान‍िक एंड कम्यूनि‍केशन इंजीन‍ियर‍िंंग, बीटेक मैकेन‍िक इंजीन‍ियर‍िंंग, बीटेक माइन‍िंंग इंजीन‍ियर‍िंग, बीटेक एग्रीकल्चर, बीटेक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स इंजीन‍ियर‍िंग कोस्र प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें- Sugarcane Part-5: उत्तर भारत के गन्ना किसानों को क्यों मिलता है कम लाभ? जानिए नई टेक्नोलॉजी कैसे भरेगी ये कमी

इन कोर्स को करने के बाद छात्र एक एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग के तौर पर अपने कर‍ियर को नई उड़ान दे सकते हैं. ये समझने की जरूरत है क‍ि देश की बड़ी आबादी कृष‍ि पर न‍िर्भर है, लेक‍िन बड़ी आबादी को अभी भी अपनी राह आसान बनाने के ल‍िए तकनीक की जरूरत है. 

ये यून‍िवर्स‍िटी कराती हैं कोर्स

देश में एग्रीकल्चर एजुकेशन ICAR के अधीन संचाल‍ित होती है. मसलन, इंड‍ियन कांउस‍िल ऑफ एग्रीकल्चर र‍िसर्च यानी यानी ICAR से मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी के अधीन संचाल‍ित कॉलेजों में ही एग्रीकल्चर कोर्स से ड‍िग्री प्राप्त की जा सकती है. देश में एग्रीकल्चर इंजीन‍ियर‍िंग की ड‍िग्री देनी वाली यून‍िवर्स‍िटीज की बात करें तो इनमें अयोध्या स्थि‍त आचार्य नरेंद्र देव यून‍िवर्स‍िटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, कानपुर स्थि‍त चंद्रशेखर आजाद कृष‍ि व प्रौद्योग‍िकी व‍िश्वव‍िद्यालय, आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी गुंटूर, आणंद एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी आणंद, व‍िधानचंद्र कृष‍ि व‍िश्वव‍िद्यालय मोहनपुर,  चौधरी चरण स‍िंह एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी ह‍िसार, डॉ राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यून‍िवर्स‍िटी समस्तीपुर, इंद‍िरा गांधी कृष‍ि व‍िश्वव‍िद्यालय रायपुर, पंजाब एग्रीकल्चयर यून‍िवर्सि‍टी लुध‍ियान, सरदरा पटेल कृष‍ि व प्रौद्यौग‍ि‍की व‍िश्व‍व‍िद्यालय मेरठ, महाराणा प्रताप कृष‍ि व प्रौद्योग‍िकी व‍िश्वव‍िद्यालय उदयपुर, महात्मा फूले कृष‍ि व‍िद्यापीठ राहौरी प्रमुख हैं.              

MORE NEWS

Read more!