AI ड्रोन से हर दिन 10 हजार की कमाई, संगरूर की प्रभजोत कौर बनीं महिलाओं के लिए रोल मॉडल

AI ड्रोन से हर दिन 10 हजार की कमाई, संगरूर की प्रभजोत कौर बनीं महिलाओं के लिए रोल मॉडल

घरेलू महिला से बनीं टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, 1000+ एकड़ में किया ड्रोन स्प्रे, रोज़ाना कमा रही हैं 10 हज़ार रुपये तक. कई किसानों को मिली प्रेरणा. अब ड्रोन का खेती में बढ़ा चलन.

prabhjot kaur drone didiprabhjot kaur drone didi
क‍िसान तक
  • Sangrur,
  • Sep 29, 2025,
  • Updated Sep 29, 2025, 8:04 PM IST

पंजाब के संगरूर जिले के पंनवा गांव की प्रभजोत कौर ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसला हो तो महिलाएं भी खेती और तकनीक जैसे पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में इतिहास रच सकती हैं. एक साधारण घरेलू महिला से AI ड्रोन ऑपरेटर बनीं प्रभजोत कौर आज इलाके के किसानों के लिए नई उम्मीद बन चुकी हैं. आसपास के किसान भी उनकी तरह ड्रोन दीदी बनकर खेती में नई कहानी लिखना चाह रहे हैं. महिला किसानों के लिए तो वे खासतौर पर प्रेरणा बन गई हैं.

प्रभजोत ने “उम्मीद फाउंडेशन” के माध्यम से दिल्ली में ड्रोन प्रशिक्षण लिया और केंद्र सरकार की योजना के तहत उन्हें 18 लाख रुपये की लागत वाला आधुनिक बैटरी से चलने वाला ड्रोन मिला. इस ड्रोन की मदद से वे किसानों के खेतों में कीटनाशक और खादों का स्प्रे कर रही हैं.

15 मिनट में 2 एकड़ खेत में स्प्रे

ड्रोन की ताकत इतनी है कि महज 15 मिनट में 2 एकड़ खेत में स्प्रे कर सकता है. इससे समय, श्रम और लागत — तीनों की बचत होती है. अब तक प्रभजोत कौर ने 1000 एकड़ से अधिक खेत में धान, मक्का, आलू और गन्ना जैसी फसलों में ड्रोन से स्प्रे किया है.

प्रभजोत कहती हैं कि शुरुआत में खेतों में जाना मुश्किल लगता था, लेकिन पति के सहयोग और खुद के आत्मविश्वास से उन्होंने यह चुनौती स्वीकार की. आज वे रोजाना 5 से 10 हजार रुपये तक कमा रही हैं और आसपास के किसान लगातार उनकी सेवाएं ले रहे हैं.

“उम्मीद फाउंडेशन” से मदद

“उम्मीद फाउंडेशन” की मैनेजर राजविंदर कौर बताती हैं कि शुरुआत में यह मानना मुश्किल था कि महिलाएं ड्रोन जैसी उन्नत तकनीक अपनाएंगी, लेकिन प्रभजोत ने यह कर दिखाया और अब उन्हें बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे हैं.

प्रभजोत कौर का यह सफर केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव की मिसाल बन चुका है. वे अब पंजाब की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. उनका यह योगदान राज्य में महिलाओं की कृषि में भागीदारी को एक नई दिशा दे रहा है.

खेती को आधुनिक बनाता ड्रोन

इस प्रकार, ड्रोन तकनीक का यह प्रयोग न केवल खेती को अधिक आधुनिक, सुरक्षित और कुशल बना रहा है, बल्कि महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा रहा है.

इसमें केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी योजना का भी बड़ा रोल है क्योंकि इससे खेती और किसानों में नई जागरुकता आई है. ड्रोन दीदी योजना में महिला किसानों को ड्रोन चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. महिला किसान के अलावा आम महिला भी ड्रोन उड़ा सकती है और कमाई कर सकती है.(कुलवीर सिंह का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!