बेहद सस्ता है ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव, जानिए प्रति एकड़ कितना आएगा खर्च

बेहद सस्ता है ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव, जानिए प्रति एकड़ कितना आएगा खर्च

बिहार के जो किसान ड्रोन खरीदना चाहते हैं वे 25 दिसंबर तक जरूर ऑनलाइन आवेदन कर दें. जिन किसानों को इसके लिए चुना जाएगा, वे 60 परसेंट सब्सिडी यानी कि 3 लाख 65 हजार रुपये पाने के हकदार होंगे. इस योजना का लाभ खेती-बाड़ी करने वाले किसान के अलावा कृषि क्लीनिक चलाने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा.

Drone trainingDrone training
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 22, 2024,
  • Updated Dec 22, 2024, 7:30 AM IST

खेती-बाड़ी में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है. सरकार किसानों को तकनीकी सहायता देने के लिए ड्रोन पर अधिक जोर दे रही है. किसानों को भी ड्रोन बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि इससे समय बचने के साथ ही सस्ते में छिड़काव का काम हो रहा है. ऐसे में आप भी जानने चाहेंगे कि ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक आदि के छिड़काव का कितना खर्च आएगा. तो हम आपको इसकी सटीक जानकारी दे रहे हैं. बिहार के मामले में देखें तो ड्रोन से स्प्रे करने का खर्च मात्र 240 रुपये प्रति एकड़ है.

बिहार सरकार के कृषि विभाग ने बताया है कि किसान अगर ड्रोन के द्वारा गेहूं, मक्का और आलू की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहते हैं तो उन्हें 240 रुपये की दर से चार्ज देना होगा. कृषि विभाग ने लखीसराय जिले में ड्रोन से छिड़काव कर किसानों को इसका उदाहरण पेश किया है. किसान भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि हाथ से दवाओं का छिड़काव करना सेहत के लिए खतरनाक होने के साथ ही यह काम श्रमसाध्य होने के साथ ही महंगा भी है. लेकिन ड्रोन इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया है.

ये भी पढ़ें: नमो ड्रोन दीदी योजना से बदली MP की निधा की जिंदगी, कुछ महीनों में हो गई बढ़ि‍या कमाई

कब तक करें ऑनलाइन अप्लाई

इसी के साथ बिहार का कृषि विभाग ने अब अनुमंडल स्तर पर एक-एक ड्रोन की खरीदारी का लक्ष्य तय किया है ताकि किसानों को ड्रोन का लाभ मिल सके. इसकी मदद से किसान सब्सिडी दरों पर ड्रोन के जरिये खेती कर सकेंगे. ड्रोन की खरीदारी के लिए किसानों से आवेदन भी लिया जा रहा है. इसके लिए 25 दिसंबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके बाद आवेदन के जरिये किसानों का चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को 60 परसेंट सब्सिडी की दर से ड्रोन दिया जाएगा.

ड्रोन के लिए कितनी सब्सिडी

एक बार ड्रोन मिल जाने के बाद किसान अपने खेत के अलावा किराये पर दूसरे किसान के खेत में कीटनाशक और तरल खादों का छिड़काव कर सकेंगे. इससे किसानों को छोटे-छोटे स्प्रे पंपों से छिड़काव से छुटकारा मिलेगा जिसमें अधिक समय लगने के साथ सेहत का जोखिम भी होता है. एक ड्रोन की खरीद पर बिहार सरकार की ओर से किसानों को 3 लाख 65 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए एग्री ड्रोन सेवाएं पाना और आसान हुआ, मोबाइल ऐप से बुक कर सकेंगे 

ड्रोन के लिए तुरंत करें अप्लाई

बिहार के जो किसान ड्रोन खरीदना चाहते हैं वे 25 दिसंबर तक जरूर ऑनलाइन आवेदन कर दें. जिन किसानों को इसके लिए चुना जाएगा, वे 60 परसेंट सब्सिडी यानी कि 3 लाख 65 हजार रुपये पाने के हकदार होंगे. इस योजना का लाभ खेती-बाड़ी करने वाले किसान के अलावा कृषि क्लीनिक चलाने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा. इस तरह ड्रोन खरीद के लिए किसानों के पास महज 3 दिन बचे हैं, तो आपको तुरंत अप्लाई करना होगा.

 

MORE NEWS

Read more!