बिहार: अब पंचायत स्तर पर भी होगा ऑनलाइन काम, मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने लॉन्च किया पोर्टल

बिहार: अब पंचायत स्तर पर भी होगा ऑनलाइन काम, मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने लॉन्च किया पोर्टल

इस मौके पर विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि इन दोनों पोर्टल के विकसित हो जाने से विभाग के कामों में पारदर्शिता आएगी. पहले बहुत से लोगों से शिकायत सुनने को मिलती थी कि विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारी फाइल को रोक दिया गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Panchayati Raj Department in BiharPanchayati Raj Department in Bihar
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Jan 06, 2024,
  • Updated Jan 06, 2024, 3:29 PM IST

बिहार में जिला परिषद कार्यालय के साथ- साथ पंचायत स्तर पर काम करने वाले नियोजित कर्मियों की उपस्थिति, अवकाश और मानदेय का भुगतान ऑनलाइन होगा. इसके लिए सरकार के पंचायती राज विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है. पंचायती विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने जिला परिषद के लिए e-office management system और पंचायत स्तर पर नियोजित कर्मियों के लिए e-panchayat hrms portal का शुभारंभ किया.

इस मौके पर विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि इन दोनों पोर्टल के विकसित हो जाने से विभाग के कामों में पारदर्शिता आएगी. पहले बहुत से लोगों से शिकायत सुनने को मिलती थी कि विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारी फाइल को रोक दिया गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जिला परिषद कार्यालय के कामों को लेकर e-office management system विकसित होने से पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर e-panchayat hrms portal चालू होने से नियोजित कर्मियों की उपस्थिति, अवकाश सहित मानदेय भुगतान की पूरी जानकारी मिलेगी. विभाग के द्वारा पिछले कुछ महीने से इस पर कार्य किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-धान खरीद में अनियमितता और मिलर्स की मनमानी के विरोध में बुलाया गया कालाहांडी बंद रहा असरदार

जिला परिषद के सभी कार्य हो जाएंगे ऑनलाइन

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जिला परिषद कार्यालय के सभी कार्यों को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से e-office management system विकसित किया गया है. इससे पहले कार्यालय के कार्यों को मैन्युअल तरीके से किया जाता था. जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. साथ ही कार्यों से जुड़ा फाइल किस स्तर पर लंबित है, इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाती थी. इसके चलते सही समय पर काम नहीं हो पाता था. इसी तरह की कई अन्य समस्याओं को देखते हुए विभाग ने पोर्टल के माध्यम से dak management system, e-file और e-leave का प्रावधान किया है.

आगे उन्होंने बताया कि dak management system के तहत विभाग के द्वारा जारी कोई सूचना बिहार के सभी संबंधित कार्यालयों को एक क्लिक से भेजी जा सकेगी. इसके साथ ही e-file के तहत  विभाग स्तर से जिला स्तरीय कार्यालय में तथा जिला स्तरीय कार्यालय के अंतर्गत संचालित सभी शाखों को फाइलों का आदान-प्रदान किया जा सकेगा. वहीं e leave के माध्यम से विभाग या क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यों की छुट्टी का प्रावधान किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Weather Updates: बिहार-झारखंड में आज हो सकती है बारिश, कई राज्यों में शीतलहर बढ़ने के आसार

नियोजित कर्मी ऑनलाइन दर्ज कराएंगे उपस्थिति 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि e-panchayat hrms portal के तहत पंचायती राज विभाग सभी कार्यालय में नियोजित कर्मियों का समय मानदेय भुगतान, उपस्थिति एवं छुट्टी के लिए इस पोर्टल को विकसित किया गया है. इसके माध्यम से नियोजित कर्मियों का मानदेय भुगतान होने वाली अनावश्यक विलंब को दूर किया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी अपने कार्यालय के जीपीएस लोकेशन से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. उनकी उपस्थिति के अनुसार ही उन्हें मानदेय की राशि भुगतान किया जाएगा.अगर कोई कर्मी अपने कार्यालय से दूर किसी अन्य जगह से उपस्थिति दर्ज करना चाहेगा, तो उसका मोबाइल ऐप से उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाएगी.

MORE NEWS

Read more!