किसानों को खेती में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सबसे जरूरी होता है यंत्र यानी मशीन. इन मशीनों की मदद से किसान काफी सरलता से अपने खेतो में सही उपज पा सकें इसके लिए पटना के गांधी मैदान में बिहार एग्रो 2024 क़ृषि यंत्र मेला लगाया गया है, जिसमे देशभर से नई-नई तकनीक के क़ृषि यंत्र की प्रदर्शनी लगी है, वहीं, पटना के गांधी मैदान में लगी इस क़ृषि यंत्र प्रदर्शनी में पांच ऐसी अनोखी मशीनें आई हैं जिसे बिहार के किसान पहली बार देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं.
सौर्य ऊर्जा से चलने वाले क़ृषि यंत्र स्प्रेयर को पटना के गांधी मैदान में लगे क़ृषि एग्रो 2024 में प्रदर्शनी में लगाया गया है. इस यंत्र को Niyo farm tech के द्वारा बनाया गया है, इस स्प्रेयर को सौर्य ऊर्जा से चलाया जाता है. वहीं, इस मशीन की खासियत ये है कि ये छः आदमी का काम करेगा. ये मशीन किसानों को मात्र 12 से 18 हजार रुपये में मिल जाएगा. इस मशीन से एक एकड़ फसल पर छिड़काव करने में 15 मिनट से 30 मिनट का समय लगेगा.
इन मशीनों के लिए किसानों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है, इसे महिला किसान भी चला सकती क्योकि ये मशीन ग्रीन एनर्जी पर बेस है. सोलर से इसकी बैटरी चार्ज होगी जिसमे चार घंटे लगेंगे, एक बार चार्ज होने पर 4 से 5 एकड़ खेतो में छिड़काव किया जा सकता है. ये मशीन काफ़ी हल्का है, इसमें 6 नोजल लगा हुआ है, जिससे एक साथ 12 फिट तक छिड़काव हो सकता है. इस स्प्रेयर का भारत के अलग शहरों के साथ-साथ विदेश में भी सप्लाई किया जा रहा है.
ग्रीन लैंड नाम की कंपनी ने बुलेट डिजाइन का ट्रैक्टर लॉन्च किया है. ये इंडिया का पहला ट्रैक्टर है जो थ्री व्हील में लांच किया गया है. मोटरसाइकिल की तरह ये सेल्फ स्टार्ट होता है. 10 लीटर टैंक की कैपेसिटी वाला ये ट्रैक्टर एक लीटर डीजल में एक घंटा चलता है. इसमें बीज और खाद ले जाने की व्यवस्था है, ये जरुरत पड़ने पर फोर व्हील में भी कन्वर्ट हो जाता है और सभी तरह की मिट्टी में ये काम करता है.
ये भी पढ़ें:- एग्रो बिहार कृषि मेला में किसानों ने खूब खरीदे कृषि उपकरण, 185 लाख रुपये छूट का उठाया लाभ
इसमें पंपिंग सेट भी लगा सकते है, इससे आप कीट नाशक का छिड़काव भी कर सकते हैं. इस थ्री व्हील ट्रैक्टर की कीमत मात्र 2 लाख 60 हजार रुपये है. बता दें कि आगे इसे सब्सिडी में लाया जाएगा तो 40 प्रतिशत इसकी कीमत कम हो जाएगी. वहीं, बिहार के किसानों को ये ट्रैक्टर काफी पसंद आ रहा है इस ट्रैक्टर को गुजरात के राजकोट की कंपनी ने तैयार किया है. बिहार में पहली बार इसे लांच किया गया है.
किसानों को खेतों में आरी बनाने में काफी समय लगता है, लेकिन अब पंजाब की मेहर नाम की कंपनी ने आरी बनाने वाली हाईटेक मशीन बिहार एग्रो में प्रदर्शनी में लगाया है. खेतो में आरी बनाने वाली ये band maker मशीन 15 मिनट में एक एकड़ में आरी बना देगी. इस मशीन को एक एकड़ की आरी बनाने में मात्र एक लीटर डीजल लगेगा. इसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये है. वहीं, इस मशीन को अगले साल सब्सिडी मिलेगी तो इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख हो जाएगी. इस आरी बनाने वाली मशीन को ट्रैक्टर से अटैच कर एक किसान की दिन भर की मेहनत को बचाया जा सकता है.
बिहार में पहली बार आया गन्ना काटने की मशीन शक्तिमान को पटना के गांधी मैदान में बिहार एग्रो 2024 में प्रदर्शनी के लाया गया है. ये मशीन एक दिन में 5 से 7 एकड़ गन्ना की काटई कर देता है. इस मशीन से एक एकड़ गन्ना काटने में दो ढाई घंटे लगता है, जबकि किसान अगर इस काम को करें तो दो से तीन दिन लग जाता है, ये मशीन निचे तक गन्ना को काटता है जिससे अगले साल के पैदवार में कोई परेशानी नहीं होती है, इसमें 174 हप का इंजन लगा हुआ है, ये गन्ने की निचे तक की काटई करता है.
ये मशीन गन्ना काटने के साथ-साथ ये गन्ने को ट्रॉली में लोड करता है, इसमें किसान इसके Ac केबिन में बैठकर कड़ी धुप में आसानी गन्ना की काटई कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत 1 करोड़ 34 लाख रुपये है, जिसमे सरकार से 96 लाख तक की सब्सिडी मिलती है. ये मशीन महाराष्ट्र और कर्नाटक में काम कर रही है, इस मशीन को राजकोट में बनाई गई है.
बिहार के नूरसराय के रहने वाले राजेश कुमार ने मानव संचालित बीज बुवाई की मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन की मदद से पांच किसान जितनी देर में खेत में बीज की बुवाई करेंगे उनके बदले ये मशीन अकेले काम करेगा. इसकी कीमत मात्र साढ़े 6 हजार रूपये है, बिहार में अभी तक 300 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है, वहीं, बिहार एग्रो में आए किसान इस मशीन को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. किसानों का कहना है की इसमें सब्सिडी नहीं भी मिले तो कोई बात नहीं इसे लेना काफी फायदेमंद है.(सुजीत कुमार की रिपोर्ट)