Rajasthan Loksabha List: राजस्थान में BJP और Congress ने किसे दिया टिकट, यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Loksabha List: राजस्थान में BJP और Congress ने किसे दिया टिकट, यहां देखें लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 144 उम्मीदवारों के लिए 12 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों का आगाज होगा19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों का आगाज होगा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 11, 2024,
  • Updated Apr 11, 2024, 5:30 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नेता अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं. यहां 25 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव होना है जिसके लिए 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 144 उम्मीदवारों के लिए 12 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. अलग-अलग दलों ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. आइए एक लिस्ट के जरिये देखते हैं कि किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है.

उम्मीदवारों की लिस्ट

SEAT NAMEBJP Cong/I.N.D.I.A 
गंगानगर (SC)प्रियंका बालनकुलदीप इंदौरा
बीकानेर (SC)अर्जुन राम मेघवालगोविंद राम मेघवाल
चुरूदेवेन्द्र झाझरियाराहुल कस्वां
झुंझुनूंशुभकरण चौधरीबृजेन्द्र सिंह ओला
सीकरसुमेधानंद सरस्वतीअमरा राम (CPI-M) 
जयपुर ग्रामीणराव राजेंद्र सिंहअनिल चोपड़ा
जयपुरमंजू शर्माप्रताप सिंह खाचरियावास
अलवरभूपेन्द्र यादवललित यादव
भरतपुर (SC)रामस्वरूप कोलीसंजना जाटव
करौली-धौलपुर (SC)इंदु देवी जाटवभजनलाल जाटव
दौसा (ST)कन्हैया लाल मीनामुरारी लाल मीना
टोंक-सवाई माधोपुरसुखबीर सिंह जौनापुरियाहरीश मीना
अजमेरभागीरथ चौधरीरामचन्द्र चौधरी
नागौरज्योति मिर्धाहनुमान बेनीवाल (RLP)
पालीपी. पी. चौधरीसंगीता बेनीवाल
जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकरण सिंह उचियारड़ा
बाड़मेरकैलाश चौधरीउमेदा राम बेनीवाल
जालौरलुंबाराम चौधरीवैभव गहलोत
उदयपुर (ST)मन्नालाल रावतताराचंद मीना
बांसवाड़ा (ST)महेंद्रजीत सिंह मालवीयराजकुमार रोत (BAP)
चित्तौड़गढ़चन्द्र प्रकाश जोशीउदय लाल आंजना
राजसमंदमहिमा विश्वेश्वर सिंहदामोदर गुंजल
भीलवाड़ादामोदर अग्रवालसी. पी. जोशी
कोटाओम बिड़लाप्रह्लाद गुंजल
झालावाड़-बारांदुष्यन्त सिंहउर्मिला जैन भाया

4 जून को परिणाम

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि NDA राजस्थान में 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला था. 

MORE NEWS

Read more!