Lok Sabha Election: मायावती ने 16 कैंडीडेट उतारे, 7 मुस्लिम नेताओं को दी टिकट, पूर्व BSP नेता दानिश अली को टक्कर देंगे मुजाहिद हुसैन

Lok Sabha Election: मायावती ने 16 कैंडीडेट उतारे, 7 मुस्लिम नेताओं को दी टिकट, पूर्व BSP नेता दानिश अली को टक्कर देंगे मुजाहिद हुसैन

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के लिए जारी 16 प्रत्याशियों की लिस्ट में मायावती ने 7 मुस्लिम नेताओं को टिकट दी है.

मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से 16 कैंडीडेट की पहली लिस्ट जारी की. मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से 16 कैंडीडेट की पहली लिस्ट जारी की.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 24, 2024,
  • Updated Mar 24, 2024, 1:22 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के लिए जारी 16 प्रत्याशियों की लिस्ट में मायावती ने 7 मुस्लिम नेताओं को टिकट दी है. पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से माजिद अली को मैदान में उतारा है, जो कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे. वहीं, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को बीएसपी ने टिकट दिया है और कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर पूर्व बीएसपी नेता दानिश अली मैदान में हैं. 

बसपा उम्मीदवारों के नामों की सूची 

1- सहारनपुर- माजिद अली
2- कैराना- श्रीपाल सिंह
3- मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति  
4- बिजनौर- विजेन्द्र सिंह 
5-नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह 
6- मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी 
7 - रामपुर- जीशान खान
8- सम्भल- शौलत अली
9- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन  
10-मेरठ- देववृत्त त्यागी 
11- बागपत- प्रवीण बंसल
12- गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी
13- बुलन्दशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव 
14-आंवला- आबिद अली
15- पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
16- शाहजहांपुर (SC)- डा. दोदराम वर्मा 

लोकसभा में बीएसपी के नेता बुलंदशहर से लड़ेंगे 

बीएसपी ने बुलन्दशहर से गिरीश चन्द्र जाटव को टिकट दिया गया है, वो इससे पहले नगीना लोकसभा सीट से सांसद थे. वो लोकसभा में पार्टी के नेता हैं. बीएसपी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दारा सिंह प्रजापति को लड़ा रही है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से संजीव बालियान पिछले दस सालों से सांसद हैं और मौजूदा वक्त में केंद्रीय मंत्री हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने हरेंद्र मलिक को टिकट दिया है. बीएसपी ने गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी सोलंकी को टिकट दिया है, जो समाजवादी पार्टी के राहुल अवाना को टक्कर देंगे. ॉ

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!