रामलीला मैदान में इंडिया ब्‍लॉक की रैली, अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता समेत विपक्षी नेताओं ने बोला केंद्र सरकार पर हमला 

रामलीला मैदान में इंडिया ब्‍लॉक की रैली, अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता समेत विपक्षी नेताओं ने बोला केंद्र सरकार पर हमला 

रविवार को राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली स्थित रामलीला मैदान में इंडिया ब्‍लॉक की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता के अलावा हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना और जेल में बंद संजय सिंह की पत्‍नी अनिता भी शामिल हुईं.

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा पति अरविंद का संदेश सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा पति अरविंद का संदेश
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Mar 31, 2024,
  • Updated Mar 31, 2024, 4:21 PM IST

रविवार को राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली स्थित रामलीला मैदान में इंडिया ब्‍लॉक की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली का आयोजन हुआ. इस रैली में आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता के अलावा हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना और जेल में बंद संजय सिंह की पत्‍नी अनिता भी शामिल हुईं. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्‍वी यादव शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और कई शीर्ष नेताओं ने हिस्‍सा लिया. इस दौरान सभी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और सरकार को लोकतंत्र विरोधी करार दिया. इस रैली को जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विपक्षी एकजुटता का सबसे बड़ा आयोजन करार दिया जा रहा है.  

सुनीता केजरीवाल ने पूछे सवाल 

इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेज गए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़ा. उन्‍होंने कहा, 'आपके अपने अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है. इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपका केजरीवाल एक शेर है, वे उसे लंबे समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे.'  

यह भी पढ़ें-तीसरे कार्यकाल की तरफ बढ़ रहे हैं पीएम मोदी, इकोनॉमिस्‍ट ने बताया 3 वजहों से बढ़ती जा रही है लोकप्रियता 

अरविंद केजरीवाल ने भेजा संदेश 

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, 'पिछले 75 वर्षों में दिल्ली के लोगों ने अन्याय का सामना किया है. अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे.' भारत माता पीड़ा में है. यह अत्याचार नहीं चलेगा. मेरे पति को बहुत आशीर्वाद मिल रहा है.' जेल से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'मेरे प्यारे साथी भारतीयों. जेल से अपने बेटे, अपने भाई का अभिवादन स्वीकार करें. मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा हूं. आने वाले चुनावों में मैं जीत या हार पर चर्चा भी नहीं कर रही हूं. किसी के साथ भी. आज, मैं इस देश के सभी 1.4 अरब लोगों को एक महान भारत के निर्माण के लिए आमंत्रित करता हूं. भगवान ने भारत को सब कुछ उपहार में दिया है. फिर भी हम क्यों पीछे हैं? हम अनपढ़ क्यों हैं? मैं यहां जेल में हूं, जहां मेरे पास सोचने के लिए काफी समय है. मैं भारत माता के लिए सोचता हूं. भारत माता बहुत दुखी है. भारत माता पीड़ा में है, वह पीड़ा से चिल्ला रही है.' 

यह भी पढ़ें-मेरठ से  बीजेपी के उम्‍मीदवार अरुण गोविल को कितना जानते हैं आप   

केजरीवाल ने किए वादे 

रैली में सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए छह चुनावी वादे भी पढ़े. इन वादों के मुताबिक 

  • देशभर में 24 घंटे बिजली 
  • देश के गरीबों को मुफ्त बिजली मिलेगी.
  • हर गांव और मोहल्ले को एक अच्छा सरकारी स्कूल मिलेगा 
  • हर गांव और मोहल्ले को एक मोहल्ला क्लिनिक मिलेगा 
  • किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी मिलेगी 
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा 

राहुल ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप 

इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा पार्टी का 400 पार का नारा मैच फिक्सिंग के बिना संभव नहीं है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने '400 पार' जाने के लिए 'अंपायरों' को चुना. राहुल ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और चुनाव के बीच में हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं. राहुल ने सवाल किया कि एक अभियान चलाना है, कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, पोस्टर लगाना है, लेकिन हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं. यह कैसा चुनाव है. वहीं आरजेडी के नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी की एक आंधी आई थी, उसी तरह से वह इन चुनावों के बाद तूफान में उड़ भी जाएंगे. 

 

MORE NEWS

Read more!