यूपी में गौकशी के बारे में सोचने वालों के लिए खोल दिए जाएंगे जहन्नुम के द्वार- CM योगी

यूपी में गौकशी के बारे में सोचने वालों के लिए खोल दिए जाएंगे जहन्नुम के द्वार- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1947 में भारत का विभाजन कर पाकिस्तान बना. यहां की आबादी 23 से 24 करोड़ की है, जो आप भूख से मर रही है. यहां की जनता 1 किलो गेहूं और आटे के लिए टूट पड़ती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • May 03, 2024,
  • Updated May 03, 2024, 6:45 PM IST

Lok Sabha Election 2024: सपा और कांग्रेस को गलतफहमी है कि वह किसी की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता देंगे. प्रदेश में गौकशी की बात तो दूर कोई इसके बारे में सोचेगा भी तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को फरीदपुर (बरेली) में आंवला लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित जनसभा में कही. इस दौरान उन्हाेंने लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में वोट की अपील की. 

1 किलो गेहूं और आटे के लिए टूट पड़ती है पाक की जनता 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1947 में भारत का विभाजन कर पाकिस्तान बना. यहां की आबादी 23 से 24 करोड़ की है, जो आप भूख से मर रही है. यहां की जनता 1 किलो गेहूं और आटे के लिए टूट पड़ती है. वहीं भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. यह मोदी की गारंटी है. सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की भट्टी है. उसने इस भट्टी को सुलगाया है और आज वही इसमें जल रहा है. वहीं पाकिस्तान कांग्रेस के लोगों की तारीफ कर रहा है.

किसी अनाड़ी के हाथ में ट्रैक्टर पकड़ाने जैसा...

पुलवामा में जवानाें की शहादत पर खुशी मनाने वाले राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी को समर्थन देने की बात कह रहे हैं. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर में जनसभा को संबोधित किया और सपा व कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये जो गठबंधन है, इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि भारत के हितों को कैसे ठेस पहुंचाई जाए. सपा और कांग्रेस के गठबंधन को दिया जाने वाला वोट ऐसे ही जैसे किसी अनाड़ी के हाथ में ट्रैक्टर पकड़ा दिया जाए. उन्होंने कहा कि ये जो दो लड़कों की जोड़ी बनी है, ये जिंदगी भर लड़के ही बने रहेंगे.

चुनाव के समय कांग्रेस के लिए माई-बाप है जनता

वहीं, आंवला में उन्होंने कहा की यह स्वार्थ का गठबंधन है. चुनाव के समय मतदाता इनके माई बाप होते हैं तो चुनाव खत्म होने के बाद ये पहचानते तक नहीं. तीनों ही लोकसभा क्षेत्रों में सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत की बात की तो सपा और कांग्रेस के गठबंधन को भारत के हितों के लिए ठेस पहुंचाने वाला करार दिया. 

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: जानिए कौन हैं KL शर्मा जिस पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, अमेठी में स्मृति को देंगे चुनौती

 

MORE NEWS

Read more!