योगी सरकार एक भी किसान काे नहीं होने देगी मौसम की मार का नुकसान : शाही

योगी सरकार एक भी किसान काे नहीं होने देगी मौसम की मार का नुकसान : शाही

पिछले महीने मौसम खराब होने के कारण व्यापक पैमाने पर फसलें नष्ट हुई. इससे यूपी के किसानों को काफी नुकसान हुआ. वि‍पक्षी दल इस मुद्दे पर यूपी की योगी सरकार काे लगातार निशाने पर ले रहे हैं. सरकार पर हो रहे हमलों का जवाब देते हुए यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि योगी सरकार मौसम की मार का एक भी किसान को नुकसान नहीं होने देगी.

किसानों को हुए नुकसान की भरपाई का यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दिया भरोसा, फाइल फोटो किसानों को हुए नुकसान की भरपाई का यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दिया भरोसा, फाइल फोटो
न‍िर्मल यादव
  • Lucknow,
  • Apr 13, 2023,
  • Updated Apr 13, 2023, 4:59 PM IST

हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने योगी सरकार पर खराब मौसम से किसानों को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया था. यादव ने किसानों को फसल बीमा एवं प्राकृतिक आपदा राहत के रूप में मिलने वाले मुआवजे की प्रक्र‍िया अब तक पूरी नहीं होने के लिए योगी सरकार के लचर रवैये को जिम्मेदार ठहराया है.

यूपी के कृष‍ि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सपा अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. हर किसान को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने अख‍िलेश पर पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया कि किसानों की जमीने हड़पने वाले किसानों की चिंता करने का ढोंग न करें.

ये भी पढ़ें- CM Yogi भी हुए इस किसान के मुरीद, वजह पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान 

विशेषज्ञों की टीम कर रही नुकसान का आंकलन

कृषि मंत्री ने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से आंकलन करा रही है. शाही ने कहा कि किसानों की उपज के रूप में गेहूं खरीद सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों का पूरा ध्यान रखेगी.

शाही ने कहा कि यह बात प्रदेश का हर किसान जनता है कि योगी सरकार की प्राथमिकता सूची में किसान सर्वोपरि हैं. यूपी के किसान जानते हैं कि सरकार उनका अहित नहीं होने देगी. उन्होंने सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपनी सरकार के समय में किसानों की ओर पीठ करके सोते थे, वे अब अनर्गल बयानबाजी करके किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. शाही ने कहा कि प्रदेश के किसान ऐसे लोगों को उनकी सही जगह पर पहुंचा चुके हैं. इसलिए अब किसानों को भ्रमित करने की विरोधी दलों की हर कोशिश बेकार जाएगी.

ये भी पढ़ें, Good News: फसल की तरह अब मछली पालकों को भी मिलेगा बीमा का फायदा, जानें पूरी बात

किसानों की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है

शाही ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समृद्धि की राह पर यूपी के किसानों को आगे ले जा रही योगी सरकार की यह उपलब्धि, कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये वे लोग हैं, जिन्होंने अपने समय में किसानों की जमीनें हड़प लीं,  उन्हें कर्ज के बोझ तले संघर्ष करने को अकेला छोड़ दिया. ये वो लोग हैं जिनके समय में अन्नदाता किसान गरीबी में जीने को मजबूर था.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पास किसानों की स्थिति में सुधार के लिए न तो कोई नीति थी और न ही नीयत थी. कृष‍ि मंत्री ने कहा कि गुंडागर्दी, लूटपाट और दंगे जैसी चीजें, आम बात थी. इन सबके बीच सपा सरकार अपने कुनबे के साथ जश्न में मशगूल रहती थी. उन्होंने कहा कि‍ ऐसे लोग, किसानों की चिंता करने का ढोंग करें, यह अच्छा नहीं लगता है.

 शाही ने भरोसा दिलाया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर पल किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. उनकी आय बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं. किसी भी आपदा से अन्नदाता को राहत देने के लिए सरकार के पास एक पुख्ता व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि सरकार हर वक्त किसानों के साथ खड़ी है.

किसानों को दी जा रही लगातार राहत

शाही ने किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकारें, किसानों के प्रति सदैव सजग है. इसी का नतीजा है कि मोदी और योगी सरकार फसल बीमा योजना एवं किसान सम्मान निधि समेत अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को लगातार राहत प्रदान कर रही है.

शाही ने दावा किया कि किसान कल्याण की इस तरह की योजनाओं के बलबूते ही किसानों की आय में पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है.  इस दिशा में सरकार के प्रयास जारी हैं, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके. शाही ने दलील दी कि ये सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाकों के किसान भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. फलस्वरूप किसानों की खुदकुशी के मामलों में भी काफी हद तक कमी आई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को किसानों की ये समृद्धि रास नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें, सेहत और स्वाद से भरपूर है मिलेट्स से बनी ये नमकीन

MORE NEWS

Read more!