
बदलते दौर के साथ किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं, जिनमें टमाटर की खेती सबसे अधिक लाभकारी साबित हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में बाराबंकी में कृषि के क्षेत्र से जुड़कर प्रदेश में किसानों के रोल मॉडल बने राम शरण वर्मा के फार्म हाउस पर टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. हरख ब्लॉक में स्थित दौलतपुर गांव के रहने वाले पद्मश्री किसान राम शरण वर्मा ने बताया कि टमाटर की 8323 प्रजाति किसानों के लिए सबसे फायदेमंद साबित हो सकती है. कयोंकि इसकी पैदावार 600 क्विंटल प्रति एकड़ में होने वाली है.
उन्होंने बताया कि टमाटर आज का रेट 30 रुपए किलो खेत से मिल रहा है, हमें बहुत अधिक खुशी होगी, जब हमारे किसान भाई खेत पर आकर के टमाटर की फसल की तकनीक देखेंगे तो ज्यादा समझेंगे और उनको फसलों की पैदावार अधिक होगी. राम शरण बताते हैं कि “खेती की बात खेत पर” अपने कृषि मॉडल को बताएंगे ये हमारे लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उन्नत खेती के लिए उत्तम अवसर है. किसान रामशरण ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों से किसान उनके फार्म हाउस पर आकर उनकी खेती की तकनीक सीखते हैं. उन्होंने कहा उन्हें बड़ी खुशी होती है जब कोई उनसे खेती के बारे में जानकारी लेने उनके पास आता है.
बाराबंकी के किसान रामशरण ने बताया कि टमाटर की 8323 किस्म से पैदावार अधिक होती है, फल बड़े और चमकदार होते हैं, जिससे इसका रेट अच्छा मिलता है. किसान मल्च तकनीक का इस्तेमाल कर पौधों में सड़न और रोग कम करते हैं और फसल की पैदावार बढ़ाते हैं. टमाटर की खेती में सबसे पहले बीजों की नर्सरी तैयार की जाती है, फिर खेत की जुताई और जैविक खाद का छिड़काव कर बेड और मल्च तैयार किया जाता है, उसके बाद पौधे लगाए जाते हैं और नियमित सिंचाई की जाती है.
दरअसल, किसानों के लिए सब्जियों में टमाटर की खेती काफी फायदेमंद होती है. सब्जियों के उत्पादन में कम लागत और कम समय लगता है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है. टमाटर की मांग पूरे साल रहती है, जिसके कारण यह काफी महंगा भी बिकता है. इसकी खेती कर किसान बेहद कम समय में हजारों-लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि रामशरण लगातार खेती किसानी के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करते रहे. वहीं खेती के क्षेत्र में योगदान पर वर्ष 2019 में इन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था.
ये भी पढ़ें-
यूपी में किसानों को घर बैठे मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, योगी सरकार ने उठाया यह जरूरी कदम
उत्तर प्रदेश के गांव से तैयार होंगे 1 करोड़ उद्यमी, जानें योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना