सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर की शुरुआत से ही खरीफ सीजन वाली फसलें तैयार होने लगती हैं और उनकी कटाई भी शुरू हो जाती है. खरीफ फसलों की कटाई के बाद ज्यादातर किसान सब्जियों की खेती करते हैं. सब्जियों की खेती कम समय में अच्छा मुनाफा देने के लिए जानी जाती है. कई किसान पारंपरिक फसलों की खेती छोड़कर सब्जियों की खेती से जुड़ रहे हैं. आप भी अक्टूबर में सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो खास सब्जियों के बारे में जान लीजिए.
सब्जियां लगभग हर घर में हर रोज की जरूरत होती हैं. सब्जी पोषक गुणों से भरपूर होती हैं इसलिए इनके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं. इनकी अधिक बाजार मांग होने के चलते इनकी कीमत भी ठीक-ठाक होती है और कम समय में ये तैयार हो जाती हैं. आइए जानें किन सब्जियों की खेती फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: Animal Care: पशुओं की बीमारी में भी मददगार बन रही हैं सरकारी योजनाएं, अक्टूबर में ऐसे करें देखभाल
किन सब्जियों की खेती करनी चाहिए ये तो हमने जान लिया, लेकिन अधिक कमाई के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. आपको बता दें कि सब्जियों की खेती पूरी तरह से ऑर्गेनिक विधि से करनी चाहिए. ऑर्गेनिक तरीके से उगाई गई सब्जियों की बाजार मांग और कीमत दोनों खूब होती है. ऑर्गेनिक का मतलब है कि सब्जी में किसी तरह के रासायनिक खाद और कीटनाशक उपयोग ना किया गया हो. ऊपर बताई गई सब्जियों की कुछ किस्में मात्र 2 महीने में तैयार हो जाती हैं.