दिल्ली समेत उत्तर भारत और पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम की मार से हाहाकार मचा हुआ है. तापमान में बढ़ोतरी से जहां लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है वहीं बारिश से एक बार फिर गर्मी के मौसम से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एक बार फिर दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले 5 दिनों तक देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों गर्मी का मौसम बना हुआ है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से बारिश का मौसम बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का यही हाल है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही दिल्ली में तापमान (Delhi Weather Update) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन कुछ दिनों से सुबह आसमान कोहरे की चादर से ढका जा रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त
यूपी में लखनऊ, गोरखपुर और अमेठी और मेरठ एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को सुबह के समय मामूली कोहरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिन में इन इलाकों में आसमान साफ रहेगा. विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आठ प्रमुख शहरों एवं आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों में तापमान 13.4 से 29.8 डिग्री से. तक दर्ज किया गया.
प्रदेश के पश्चिमी जोन में बरेली का सुबह का तापमान 13.4 डिग्री से., मेरठ में 25.4 डिग्री से. और झांसी में 18.2 डिग्री से. दर्ज किया गया.
वहीं पूर्वी जोन में प्रयागराज का तापमान 16 डिग्री से., बहराइच में 16.4 डिग्री से., लखनऊ में 17 डिग्री से., गोरखपुर में 18.8 डिग्री से. तथा अमेठी में 29.8 डिग्री से. दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार इन इलाकों में शुक्रवार तक तापमान स्थिर रहने और लखनऊ एवं आसपास के इलाकों में हल्की धुंध रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अन्य शहरों में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिससे पहाड़ी राज्यों का मौसम बदलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 और 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 26 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और आंधी की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है. जिस वजह से आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.