हिमाचल प्रदेश में पहले बहुत बारिश ने सेब के किसानों को परेशान किया और अब समय से पहले हुई बर्फबारी मुसीबत बन गई है. असमय बर्फबारी ने लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में सेब के किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. सेब के कई पेड़ जो फलों से लदे हुए थे, अब उनकी डालियां बर्फ के भार से टूट रही हैं. क्षेत्र में सेब की फसल, जो कटाई के लिए तैयार थी, अब गंभीर नुकसान के खतरे का सामना कर रही है.
बर्फबारी रविवार से शुरू हुई और आज भी जारी है, जिससे ऊंचाई वाले और निचले इलाकों दोनों प्रभावित हुए हैं. क्षेत्र के सेब बागवान विशेष रूप से चिंतित हैं क्योंकि बर्फबारी कटाई के मौसम से ठीक पहले आई है. बर्फ ने सेब के पेड़ों की शाखाओं को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इसकी वजह से न सिर्फ फसल का नुकसान हो सकता है बल्कि बागों को लंबा नुकसान भी पहुंच सकता है. सर्द मौसम का प्रभाव मंडी और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर भी पड़ा है, जहां हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. निचले क्षेत्रों में बारिश हुई.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जिले में 5 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी है. जिला मुख्यालय केलॉन्ग में भी सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई. इससे तापमान में भारी गिरावट आई और पूरे क्षेत्र में सर्दी की लहर बढ़ गई. खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए और किसी अनहोनी से बचने के लिए, लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने कई प्रमुख मार्गों को अगली जानकारी तक बंद कर दिया है. पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोक्सार से लोसर (NH-505), दारचा से सर्चू (मनाली-लेह हाईवे NH-003) और दारचा से शिनकुला रोड को बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया है.
लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए सुरक्षा निर्देश भी जारी किए हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वो गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें, यात्रा शुरू करने से पहले सड़क और मौसम की स्थिति की जानकारी लें, वाहनों को ढलानों और नदियों के किनारों से सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों को पार करने का प्रयास न करें. होटल और होमस्टे संचालकों को अपने मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए हैं.
किसी भी इमरजेंसी के लिए जनता डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर, लाहौल और स्पीति से 94594-61355, 01900-202509/510/517 और टोल-फ्री नंबर 107 पर संपर्क कर सकती है. अधिकारियों की मानें तो वो स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और जैसे-जैसे परिस्थितियां बदलेंगी, अपडेट जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-