Snake Bite Compensation: बारिश शुरू होते ही सांप काटने से कई लोगों की जान चली जाती है. हर वर्ष दर्जनों लोगों की जान सर्पदंश की वजह से हो रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सर्पदंश से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित किया है. यानी अब सांप से काटने पर अगर किसी की मौत होती है, तो मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि पीड़ित परिवार मुआवजे की रकम लेने के लिए उसे क्या करना पड़ेगा.
गोरखपुर जिले में इस बार, बारिश के मौसम में सर्पदंश से करीब 10 मौते अबतक हो चुकी हैं. सांप काटने से हुई मौत के मुआवजे को लेकर गोरखपुर के सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने किसान तक से बातचीत में बताया कि मुआवजा लेने के लिए पीड़ित का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सबसे जरूरी होता है. उसी के आधार पर पीड़ित परिवार को मदद का पैसा मिलता है. ऐसे में मौत के तुरंत बाद परिजनों को चाहिए कि वे पीड़ित का पोस्टमॉर्टम कराएं. उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि पाने के लिए परिजनों को सिर्फ दो काम करने होते हैं, उसके बाद पूरी कार्रवाई प्रशासन करता है. पहला काम ये है कि अगर किसी की मौत सर्पदंश से हुई है तो उसके परिजन तत्काल लेखपाल को इसकी सूचना दें.
वहीं दूसरा काम ये है कि पीड़ित को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाएं और उसकी रिपोर्ट जिसमें सर्पदंश से मौत की पुष्टि हुई है, लेखपाल को दे दें. उसके बाद पूरा काम लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और एडीएम अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देते हैं.
डॉ. आशुतोष दुबे आगे कहते हैं कि लेखपाल मौके पर जाकर पीड़ित परिवार का अकाउंट नंबर, आधार कार्ड आदि कागजात इकठ्ठे कर लेता है और कार्रवाई को आगे बढ़ा देता है. एसडीएम से अनुमति मिलते हुए एडीएम फाइनेंस पास आती है और जिले के आपदा राहत कोष से पैसा तत्काल पीड़ित परिवार के खाते में 4 लाख रुपये भेज दिया जाता है.
आपको बता दें कि सांप काटने के 97 फीसदी मौतें गांव-देहात के इलाकों में हुई है. सांपों के काटने से पुरुषों की मौत महिलाओं के मुकाबले ज्यादा हुई है. इसकी एक वजह पुरुष किसानों का खेतों में काम करना भी है. वर्ष 2020-21 में 27 मौतें, वर्ष 2021-22 में 85 मौतें, वर्ष 2022- 23 में 65 मौतें, और वर्ष 2023- 24 की शुरुआत में ही 34 मौतें हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में ‘रेड सैंड बोआ’ और कोबरा सांप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों में होती है कीमत
बारिश के मौसम में हर साल दूरदराज और जंगली इलाकों में सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी हो जाती है. कई बार लोगों को समय से उचित उपचार नहीं मिल पाता, जिससे वह असमय ही लोगों की मौत तक हो जाती है.
आगरा की किरावली तहसील के गांव सरसा में बीते सोमवार को सिंचाई करने के दौरान एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि किसान की पहचान रणधीर (38) के तौर पर की गयी है, उसे सांप ने डंस लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में मंगलवार को थाना किरावली प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.