Lucknow News: कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ में शुरू हुई फलदार पौधों की बिक्री, यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

Lucknow News: कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ में शुरू हुई फलदार पौधों की बिक्री, यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ के फार्म मैनेजर दीप कुमार ने किसान तक से बातचीत में बताया कि अभी आम, बेल और आंवला के पेड़ उपलब्ध है.

रोजाना कई किसान केंद्र पर पहुंचकर फलों के पेड़ों की खरीदारी कर रहे है. (Photo credit- Google)रोजाना कई किसान केंद्र पर पहुंचकर फलों के पेड़ों की खरीदारी कर रहे है. (Photo credit- Google)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 26, 2023,
  • Updated Aug 26, 2023, 6:48 PM IST

Lucknow News: अगर आप इस मानसून सीजन में आप अपने घर, खेत या फिर बाड़े में फलदार पौधे लगाना चाहते हैं, तो अब पौधे खरीदने या पसंद करने के लिए आपको वन विभाग की नर्सरी तक जाने की जरूरत नहीं है. कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ पर आप ऑनलाइन पेमेंट करके अलग-अलग फलों के पौधों की खरीददारी कर सकते है. कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ के फार्म मैनेजर दीप कुमार ने किसान तक से बातचीत में बताया कि अभी आम, बेल और आंवला के पौधे उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पर पौधों की खरीदारी कैश, online payment और ATM Card से होता है. फार्म मैनेजर ने आगे बताया कि आम की अलग-अलग वैरायटी मौजूद है, जिसकी कीमत बहुत कम है. पौधों की खरीद के लिए सीधा फोन पर बात भी सकते हैं. यहां सभी पौधों की वैरायटी आदि की जानकारी मौजूद है. अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, रायबरेली रोड, लखनऊ 226002 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इस राखी भाइयों की कलाई पर बांधें धान की राखी, किसान से है कनेक्शन, देखें Video

साथ ही अच्छी गुणवत्ता के पौधों की उपलब्‍धता, कीमत आदि के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर पाएंगे. इन पौधों को अपने खेतों की मेड़ों पर भी लगा सकते हैं जिससे किसानों को अच्छी कमाई हो सकती है. दीप कुमार ने बताया कि रोजाना कई किसान केंद्र पर पहुंचकर फलों के पेड़ों की खरीदारी कर रहे है. 

आम की वैरायटी और कीमत

चौसा- 80 रुपया प्रति पेड़ 
लंगरा- 70 रुपया प्रति पेड़ 
दशहरी- 75 रुपया प्रति पेड़
रामकेला- 100 रुपया प्रति पेड़
मल्लिका- 80 रुपया प्रति पेड़
 
बेल का पेड़
CISH-1,2-65 रुपया प्रति पेड़ 

अमरूद 
इलाहाबाद सफेदा- 65 रुपया प्रति पेड़ 

आंवला
नरेंद्र आंवला 7-65 रुपया  प्रति पेड़

जानिए कैसे लगाना चाहिए फलों के पेड़

आपको बता दें कि फल वृक्षों का रोपण जुलाई- अगस्त में करना अच्छा होता है. पौधों को सीधा तथा उतना ही गहरा लगाना चाहिये जितना गहरा वह नर्सरी में लगा था. अधिक गहरा लगाने से पौधों की वृद्धि प्रभावित हो सकती है. रोपण हेतु भरे हुए गड्ढे के केन्द्र में पौध की पिण्डी के आकार का छोटा गड्ढा बनाकर पिण्डी उसमें रखकर मिट्टी भरकर अच्छी तरह दबा देना चाहिए. रोपण सायंकाल करके सिंचाई कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार 'स्वदेशी गाय' की खरीद पर उठाएगी ट्रांसपोर्टेशन और बीमा का खर्च, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

जिस भी फल का आपको बाग लगाना उसकी प्रजातियों का चयन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. क्षेत्र के अनुकूल ऐसी प्रजातियों का चयन करना चाहिये जिनकी पैदावार अधिक हो तथा बाजार में अच्छी मांग हो, और जिनमें कीट  का प्रकोप भी कम होता हो.

 

MORE NEWS

Read more!