Hailstorm: बारिश और ओलावृष्टि से चित्रकूट और प्रयागराज में ये फसलें हुई बर्बाद, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

Hailstorm: बारिश और ओलावृष्टि से चित्रकूट और प्रयागराज में ये फसलें हुई बर्बाद, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी भूभाग और बुंदेलखंड इलाके में 13 फरवरी से ही बारिश हो रही है तो वही चित्रकूट और प्रयागराज में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. ओलावृष्टि की वजह से सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल को नुकसान भी हुआ है. चित्रकूट जिले में ओलावृष्टि की वजह से नौ गांवों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 10:22 AM IST

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी भूभाग और बुंदेलखंड इलाके में 13 फरवरी से ही बारिश हो रही है तो वही चित्रकूट और प्रयागराज में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. ओलावृष्टि की वजह से सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल को नुकसान भी हुआ है. चित्रकूट जिले में ओलावृष्टि की वजह से नौ गांवों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि से डेढ़ सौ हेक्टेयर से ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं कृषि विभाग और राजस्व की टीम सर्वे कार्य में लगी हुई है. चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम को फसलों के नुकसान का सर्वे 5 दिन के अंदर पूरा करने की विशेष निर्देश दिए हैं. वही प्रयागराज में भी ओलावृष्टि से आलू ,सरसो और चना की  फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ओलावृष्टि से चित्रकूट की इन फसलों को हुआ नुकसान

यूपी में 13 और 14 फरवरी को चित्रकूट जिले में ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि की वजह से जिला मुख्यालय से सटे हुए नौ गांवों में फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. एक अनुमान के मुताबिक डेढ़ सौ हेक्टेयर से ज्यादा गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा भरतकूप और मानिकपुर क्षेत्र में सरसों, चना की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. खेतों में बारिश का पानी भर जाने से मटर की फसल को नुकसान हुआ है. कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से नौ गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सर्वे करने के लिए कृषि विभाग और राजस्व विभाग की टीम लगी हुई है. जिले के भरतकूप ,रौली, कल्याणपुर, पटौडा, सुदिनपुर, गौड़ा, रसिन, वहीं मानिकपुर के उचांडीह, चुरेह गांव में फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें :Rooftop solar scheme: रूफटॉप सोलर स्कीम क्या है, कैसे करें अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


 प्रयागराज में सरसों,चना और आलू की फसल को हुआ नुकसान

प्रयागराज की कोराव तहसील में बीते दो दिनों में पड़े ओले और बारिश ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. तहसील क्षेत्र के पत्थरताल, देवघाट ,बड़ोखर ,खीरी, लेडीयारी, सुहास क्षेत्र के कई गांव में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के चलते किसान की चना, आलू ,सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है. किसान रमेश पांडे का कहना है कि गेहूं की फसल 70 फ़ीसदी से अधिक नुकसान पहुंचा है. वहीं एसडीएम कोराव अविनाश यादव का कहना है कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. 

शंकरगढ़ क्षेत्र में दो दिन की बारिश से किसानों की तैयार हो रही फसल को बर्बाद कर दिया है. बारिश और ओलावृष्टि से सरसों ,अरहर ,चना की फसलों को विशेष नुकसान पहुंचा है. वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है. खेत में फसल गिर गई है जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.

MORE NEWS

Read more!