बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, आम की फसल को भारी नुकसान

बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, आम की फसल को भारी नुकसान

किसानों ने बताया, "हमारी पूरी आम की फसल बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि खेत पूरी तरह बर्बाद हो गया." वहीं, दूसरे ने कहा, "ओलावृष्टि से हमारे आम के पेड़ झुक गए और ज्यादातर फल गिर गए. इस साल हमें बहुत नुकसान हुआ है."

आम की फसल को हुआ नुकसानआम की फसल को हुआ नुकसान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 06, 2025,
  • Updated Apr 06, 2025, 12:50 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दीं. इस बेमौसम बारिश के कारण खासतौर पर आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जबकि अंगूर और सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं. किसानों ने प्रशासन से तुरंत सर्वे कराने और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

हवा और ओलावृष्टि से फसल तबाह

गुरुवार शाम करीब 6 बजे अचानक मौसम बदलने के बाद लातूर, औसा, निलंगा, लामजाना सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा. खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह ओलों की सफेद चादर से ढक गईं. किसान ओलों को हटाने की कोशिश करते रहे, लेकिन फसलें बुरी तरह से नष्ट हो गईं.

ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर खेती के बाद भी किसान नाखुश, सही दाम न मिलने पर खेतों में ही फेंकी उपज

किसानों ने बताया, "हमारी पूरी आम की फसल बर्बाद हो गई है. ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि खेत पूरी तरह बर्बाद हो गया." वहीं, दूसरे ने कहा, "ओलावृष्टि से हमारे आम के पेड़ झुक गए और ज्यादातर फल गिर गए. इस साल हमें बहुत नुकसान हुआ है."

फलों और सब्जियों की फसलें बर्बाद

ओलावृष्टि के कारण आम के बागों में गहरा नुकसान हुआ है. इसके अलावा अंगूर, टमाटर, बैंगन और अन्य सब्जियों की फसलें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी में इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव, बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी से हाल-बेहाल

किसानों ने राहत राशि की की मांग

लातूर जिले के प्रभावित किसानों ने प्रशासन से जल्द ही सर्वेक्षण कर राहत राशि प्रदान करने की मांग की है. किसान सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में उन्हें सहायता मिल सके. लातूर, औसा, निलंगा और लामजना क्षेत्र में हुई इस ओलावृष्टि ने किसानों के जीवन को कठिन बना दिया है.

MORE NEWS

Read more!