Rabi Crops: रबी बुआई में जोरदार छलांग, गेहूं में 24% उछाल तो दलहन–तिलहन में मामूली बढ़त

Rabi Crops: रबी बुआई में जोरदार छलांग, गेहूं में 24% उछाल तो दलहन–तिलहन में मामूली बढ़त

कृषि मंत्रालय की नई रबी बुआई रिपोर्ट के अनुसार 5 दिसंबर तक गेहूं की बुआई में 24% की जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई है. तिलहन और दलहन में मामूली बढ़त, जबकि कुल रबी बुआई रकबा 479 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है. जानें, कौन-सी फसलों में कितनी प्रगति हुई.

रबी सीजन में इन फसलों की करें खेतीरबी सीजन में इन फसलों की करें खेती
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 08, 2025,
  • Updated Dec 08, 2025, 6:30 PM IST

कृषि मंत्रालय ने रबी फसलों की बुआई की रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें 5 दिसंबर तक की जानकारी दी गई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में गेहूं की बुआई का रकबा लगातार बढ़ रहा है. पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इसमें लगभग 24 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. अभी तक 241 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हो चुकी है. दूसरी ओर तिलहन और दलहन में मामूली बढ़त देखी जा रही है.

देश में गेहूं बुआई का सामान्य रकबा 312 लाख हेक्टेयर है. गेहूं की बुआई इस लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ रही है. रबी धान की खेती भी चल रही है. वैसे तो धान खरीफ की मुख्य फसल है, लेकिन देश के कई इलाकों में रबी धान की भी खेती होती है. अभी तक रबी धान की खेती 11 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है. इसमें सवा फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. रबी धान का सामान्य रकबा 43 लाख हेक्टेयर के आसपास है.

कब बढ़ेगी दलहन की खेती?

दलहन की बुवाई में मामूली बढ़त देखी जा रही है जो कि चिंता का विषय है. सरकार दलहन पर फोकस कर रही है और इसके लिए स्कीमें भी चलाई जा रही हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी दलहन के रकबे में संतोषजनक वृद्धि दर्ज नहीं की जा रही है. अभी तक 106 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई की जा चुकी है जो कि पिछले साल से 0.44 फीसद की वृद्धि है. इसका सामान्य रकबा 140 लाख हेक्टेयर है.

दलहन में चने की बुआई में 3 फीसद की वृद्धि है, मसूर में 1 फीसद की गिरावट, कुल्थी में भी गिरावट है जबकि उड़द में 0.17 फीसद की तेजी है. मूंग में भी गिरावट दर्ज की गई है. अन्य दालें भी गिरावट में हैं. इस तरह दलहन की स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन दलहन की कुल बुआई पॉजिटिव ट्रेंड में है.

श्री अन्न यानी मिलेट्स की बुआई में 0.34 फीसद की तेजी है. हालांकि ज्वार और बाजरा दोनों की खेती घटी है. रागी और छोटे मिलेट में वृद्धि है जबकि मक्का और जौ की बुआई में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. 

तिलहन में संतोषजनक बढ़त

तिलहन की बुआई कुछ संतोषजनक देखी जा रही है. अभी तक इसमें 2.40 परसेंट की वृद्धि है. इसमें सबसे तेज बुआई रेपसीड की है जबकि मूंगफली में हल्की गिरावट है. इसकी वजह है गुजरात जैसे मूंगफली प्रधान राज्य में भारी बारिश जहां खेतों में जलजमाव की वजह से बुआई का काम प्रभावित हुआ. कुसुम, मूंगफली और तिल में मामूली वृद्धि है.

रबी फसलों के कुल रकबे की बात करें तो अभी तय आंकड़ा 479 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 451 लाख हेक्टेयर था. इस तरह बुआई में 28 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. रबी सीजन में फसलों की बुआई का सामान्य रकबा 637 लाख हेक्टेयर है.

MORE NEWS

Read more!