Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाई

Mandi Bhav: देश की इस मंडी में सबसे अधिक मिल रहा मक्के का भाव, किसानों की बढ़ी कमाई

भारत के सभी राज्यों में कई मंडियां हैं और सभी बाज़ारों में मक्के की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इन बाज़ारों की कीमतें कई चीज़ों पर निर्भर करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस बाजार में मक्के की कीमत क्या है.

मक्का मंडी भावमक्का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 20, 2023,
  • Updated Nov 20, 2023, 12:45 PM IST

मंडी में फसलों के दाम अक्सर ऊपर-नीचे होते रहते हैं. जिसके कारण लोगों को आज का मंडी भाव पता नहीं चल पाता है और जानकारी के अभाव में उन्हें अपनी फसल बेचते समय नुकसान उठाना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए यहां आपको मक्का के भाव के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है. मक्का मंडियों में खरीफ फसल की आवक शुरू हो गई है. किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुरूप दाम भी मिल रहे हैं. इस साल मक्के की नई फसल के जल्दी आने से किसानों को कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

देश के किसानों को घाटे से बचाने के लिए सरकार फसलों पर एमएसपी की घोषणा करती रही है. जिसमें इस वर्ष सरकारी खरीद पर मक्के की कीमत 2000/ रुपये प्रति क्विंटल है. इसके अलावा अगर किसानों या व्यापारियों को बाजार में अच्छे दाम मिलते हैं तो उन्हें अपनी फसल के अच्छे दाम मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में मक्का का भाव.

आंध्र प्रदेश मंडी

आत्मकुर2200 रुपये प्रति क्विंटल
जंबूसर2100 रुपये/क्विंटल

ये भी पढ़ें: Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

कर्नाटक मंडी

हरिहर2200 रुपये प्रति क्विंटल
कुस्तगी2290 रुपये प्रति क्विंटल
पावागाडा2150 रुपये प्रति क्विंटल

महाराष्ट्र मंडी

जलगांव2175 रुपये प्रति क्विंटल

राजस्थान मंडी

बेगू2150 रुपये प्रति क्विंटल
कपासन2200 रुपये प्रति क्विंटल
मालपुरा2661 रुपये प्रति क्विंटल

तमिलनाडु मंडी

अलंगेयम2500 रुपये प्रति क्विंटल
बोडिनायक्कनूर2620 रुपये प्रति क्विंटल
थेनी2590 रुपये प्रति क्विंटल
कामारेड्डी2090 रुपये प्रति क्विंटल

18 नवंबर को मक्का का भाव

अलीगढ़ मंडी1890 रुपये प्रति क्विंटल
गाजियाबाद मंडी1980 रुपये प्रति क्विंटल
वाराणसी पीला मक्का2040 रुपये प्रति क्विंटल
आगरा मंडी1890 रुपये प्रति क्विंटल
एटा मक्का भाव1890 रुपये प्रति क्विंटल
मैनपुरी मंडी1880 रुपये प्रति क्विंटल
मेरठ मंडी1990 रुपये प्रति क्विंटल
ललितपुर मंडी1800 रुपये प्रति क्विंटल
सहारनपुर मंडी1990 रुपये प्रति क्विंटल
मथुरा मंडी1990 रुपये प्रति क्विंटल
जौनपुर मंडी2020 रुपये प्रति क्विंटल
हरदोई मंडी1910 रुपये प्रति क्विंटल

MORE NEWS

Read more!