
यह हमारे समाज की विडम्बना है कि चुनाव के समय किसानों को भगवान से भी ऊपर की इज्ज़त दी जाती है. लेकिन चुनाव खत्म होते ही सरकार और प्रशासन दोनों अपने पुराने ढर्रे पर लौट आते हैं. यह बात शायद बहुतों को अच्छी न लगे, लेकिन यही सच है. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 4 दिसंबर की शाम को एक किसान ने आत्महत्या कर ली, लेकिन तहसील प्रशासन 8 दिसंबर को जांच करने के लिए मृतक किसान के घर पहुंचा. यही अगर समय चुनाव का होता तो शायद इस किसान को अपनी जान न लेनी पड़ती.
जिले की शेगांव तहसील के चिंचोली गांव के रहने वाले 55 साल के किसान का शव 4 दिसंबर की शाम को नीम के पेड़ से लटका मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के पुलिस पाटिल ने घटना की जानकारी शेगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन को दी. बताया जा रहा है कि मृतक किसान राजेश रामकृष्ण इंगले के पास दो एकड़ खेती की ज़मीन थी. शेगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी पीतांबर जाधव ने आज तक को फ़ोन पर बताया कि किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर रहा है. मृतक किसान अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गया है.
शेगांव तहसील के नायब तहसीलदार आज अपने स्टाफ के साथ मृतक किसान के घर पहुंचे और जानकारी इकट्ठा की. नायब तहसीलदार कनाडे ने बताया कि आज एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और तहसील एडमिनिस्ट्रेशन की टीम मृतक के घर पहुंची और मृतक की पत्नी और बेटे से पूछताछ की. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा था. पता चला है कि किसान पर SBI का 50 हजार रुपये का लोन था. पुलिस स्टेशन से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रिपोर्ट लेकर सीनियर्स को भेजी जाएगी.
एस. कानडे , नायब तहसीलदार ने कहा हमें किसान के सुसाइड की खबर 4 दिसंबर को मिली थी, लेकिन घर पर गमगीन माहौल होने की वजह से एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और हम, तहसील एडमिनिस्ट्रेशन, आज यहां आए और मृतक किसान की पत्नी और बेटे से पूछताछ की. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें सुसाइड का कारण बताया गया था. पता चला है कि किसान पर SBI का 50,000 रुपये का लोन था. हम पुलिस स्टेशन से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रिपोर्ट लेकर अपने सीनियर्स को भेजेंगे. इसके बाद ही इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (ज़का बी.खान का इनपुट)
ये भी पढ़ें:
Urea: यूरिया की लाइन में लगे किसान को हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत, खाद संकट गहराया
गिरफ्तार किसानों का जमानत के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया सम्मान, कर दिया ये बड़ा ऐलान