भारत के फलों का दबदबा इंटरनेशनल फ्रूट मार्केट में बढ़ता जा रहा है. दरअसल ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि वेस्ट यूपी में होने वाली फलों की डिमांड अब विदेशों में तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दें कि सहारनपुर की लीची, जहां स्वीडन को पसंद आ रही है. वहीं इटली के लोगों को यूपी के आम का स्वाद भा रहा है. दोनों ही देशों से एक्सपोर्टर बड़ी संख्या में आम और लीची की तलाश में यूपी पहुंच रहे हैं. वहीं इस बढ़ती हुए डिमांड को देखकर क्षेत्र के किसानों के लिए भी मौके बढ़ गए हैं. मालूम हो कि हाल में स्वीडन से लीची का बड़ा आर्डर मिला था. तो वहीं हाल ही में सहारनपुर से लंदन के लिए करीब 15 क्विंटल लीची की खेप भेजी गई है. अब विदेशी मेहमानों के लिए एक और खेप भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार के वरिष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सुनील सोम ने बताया कि किसानों को निर्यातक बनाने में कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार विभाग सहयोग कर रहा है. वहीं इसे प्रोमोट करने के लिए नाबार्ड और सर्व सेवा समिति आगे आए हैं. सहारनपुर से अधिक से अधिक एक्सपोर्ट हो इसके लिए एफपीओ भी आगे आई हैं. वहीं फिलहाल पिछले गुरुवार को 15 क्विंटल लीची को लंदन भेजा गया था, जिसे पैक हाउस में प्रोसेस करा कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. दिल्ली से हवाई जहाज से लीची को लंदन पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- जंगली घास बर्बाद कर देगी आपके गार्डन की खूबसूरती, इन 5 टिप्स से करें बचाव
सहारनपुर से करीब पांच साल बाद आम का एक्सपोर्ट किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के आम उत्पादकों के लिए मौके बढ़ गए हैं. सीडीओ विजय कुमार ने कंटेनर का निरीक्षण कर आम को रवाना किया. दरअसल बीते शनिवार को 12 क्विंटल लंगड़ा आम का एक्सपोर्ट ऑर्डर इटली भेजा गया. वहीं कृषि विपणन निरीक्षक सुनील सोम ने बताया कि उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के प्रावधान के अंतर्गत डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद से निर्यात को बढ़ाना और सरकार की हिसाब से किसानों की आय को दोगुना करना है.
उत्तर प्रदेश में उत्पादित होने वाला लंगड़ा, चौसा और मालदा आम का एक्सपोर्ट सहारनपुर से किया जा रहा है. दरअसल मंडी समिति के मैंगो पैक हाउस से आम का एक्सपोर्ट किया जाता है. यहां के आम के बढ़ते डिमांड से जहां भारत का जहां इंटरनेशनल फ्रूट मार्केट में कद बढ़ रहा है वहीं किसानों के लिए भी यह सुनहरा मौका है. की उनकी फलों को विदेशों में काफी पसंद किया जा रहा है.