सभी लोग घर का बगीचा हरा-भरा और खूबसूरत रखने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. अपने बगीचे में खूबसूरत पेड़-पौधे लगाते हैं, लेकिन कई बार घर के बगीचे में निकलने वाली जंगली घास-फूस पौधे की खूबसूरती को कम कर देती है. यह घास न सिर्फ बगीचे के लुक को खराब करती है, बल्कि पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है. आइए आपको बताते है कुछ आसान टिप्स, जिससे आप इन जंगली घास-फूस से छुटकारा पा सकते हैं.
अगर आपके बगीचे में पौधों के आस-पास बड़ी मात्रा में जंगली घास उग गई है, तो इसे हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको जंगली घास की जड़ों पर चुटकी भर नमक डालकर छोड़ना होगा. इससे एक से दो दिन में ये घास अपने आप मुरझा जाएगी और इसके बाद आप इस घास को बगीचे से हटा सकते हैं. इसके अलावा नमक के प्रयोग के कारण, उस जगह पर दोबारा कभी जंगली घास नहीं उगेगी.
ब्लीच का इस्तेमाल सिर्फ कपड़ों को साफ करने के लिए ही नहीं होता, बल्कि बगीचे में उगने वाली जंगली घास को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए ब्लीच को घास की जड़ों में रखकर कुछ दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें और ऐसा करने पर घास कुछ दिनों में अपने आप सूख जाएगी. जब घास सूख जाए फिर उसे बगीचे से उखाड़ कर बाहर फेंक दें.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं, बल्कि कई कामों में किया जाता है. इस सूची में जंगली घास को जड़ से खत्म करने का कार्य भी शामिल है. इसके लिए घास पर थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा का अच्छे से छिड़काव करें. इससे घास मुरझाएगी और बगीचे की मिट्टी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से जंगली घास के बार-बार उगने की संभावना खत्म हो जाती है.
अगर आपके पास बताया गया कोई भी सामान नहीं है, तो आप जंगली घास को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डालें. ऐसा करने से एक से दो दिन में जंगली घास अपने आप सूखकर मिट्टी में मिल जाएगी.
अगर आपके बगीचे में बार-बार जंगली घास उग जाते हैं तो उसे खत्म करने के लिए उसपर एल्कोहल डाल दें, इससे आप इन जंगली घासों से छुटकारा पा सकते हैं. क्योंकि एल्कोहल से घास पूरी तरह से झुलस जाएगी और दोबारा नहीं पनपेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today