Farmers Protest in Lucknow 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को किसानों (Farmers) का सैलाब एक बार नजर आएगा. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक गुट) की महापंचायत होने जा रही है. इको गार्डन में महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन और राजनीति के प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने बताया कि किसानों को मुफ्त बिजली, बकाया गन्ने का भुगतान, छुट्टा पशुओं की समस्या जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. वहीं फसल खराब होने का मुआवजा दिलाने की मांग होगी. इस महापंचायत में पूरे प्रदेश से 50 हजार से ज्यादा किसानों की जुटने की उम्मीद है. दरअसल, किसानों की कई लंबित समस्याएं और मांगे हैं, जिनको लेकर सरकार पर दबाव डालने के लिए ये बैठक बुलाई गई है.
हरिनाम सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 25 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में दोपहर 12 बजे किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. किसान महापंचायत में प्रमुख मांग गन्ना मूल्य 50 रुपये की बढ़ोतरी किया जाना रहेगी. सिंह ने बताया कि महापंचायत को गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, हरिनाम सिंह वर्मा, दिंगबर सिंह सहित कई किसान नेता संबोधित करेंगे. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने प्रदेशभर में तैयारी पूरी कर ली है.
ये भी पढे़ं- Mahapanchayat में किसान भरेंगे हुंकार, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने को तैयार, देखें Video
प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह ने बताया कि किसानों की बड़ी मांगे हैं कि सरकार एमएसपी कानून पूरी तरह लागू करे. सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और निजी नलकूप बिजली मीटर से 300 यूनिट मुक्त बिजली मुहैया कराए. गन्ना के बीज की उत्तम किस्म उपलब्ध हों. गन्ना और चीनी मिलों का भुगतान समय पर हो. आवारा पशु से मुक्ति मिले और ग्रामीण स्तर पर गोशाला बने. कृषि यंत्र पूरी तरह जीएसटी से मुक्त हों.
ये भी पढे़ं- UP Weather News: यूपी के वाराणसी सहित कई जिलों में आज बारिश की संभावना, जानें IMD की भविष्यवाणी
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कर्ज के कारण लाखों किसानों की रिकवरी जारी किए जाने का मुद्दा भी पंचायत का मुख्य विषय है. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानों से आग्रह करती है कि अपने हक की लड़ाई के लिए किसानों के इस संघर्ष में शामिल होकर लखनऊ में अपनी आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले 18 सिंतबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखनऊ के इको पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी थी. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताया कि किसानों की मांगें न मानी गईं तो इस बार आरपार की लड़ाई होगी और आने आने वाले चुनाव में किसान के साथ आम जनता सबक सिखाने का काम भी करेगी.