UP Weather: मौसम के हिसाब से सितंबर का महीना उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इसी कड़ी में 25 सितंबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.
इसके साथ ही साथ मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और अलीगढ़ जिले में भी बादल गरजने के साथ ही बिजली गिर सकती है. साथ ही मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और बिजनौर जिले में भी बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे सप्ताह अब तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- UP News: हरदोई में जहरीले सांप ने एक साथ 4 बच्चों को डसा, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
फिलहाल अब बारिश का भी कोई पूर्वानुमान नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं 26 और 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह 28, 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर ही बारिश होने के आसार है. इस दौरान पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि 25 से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें- Advisory for Farmers: सरसों, मटर, धान और सब्जियों की खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने दिए टिप्स
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले सप्ताह यानी एक अक्टूबर से गुलाबी सर्दी लखनऊ में दस्तक दे देगी. इसके साथ लोगों को सर्दी का एहसास होने लग जाएगा. तापमान भी गिरना शुरू हो जाएगा. इसी क्रम में यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 1.6 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 4.3 मिमी के सापेक्ष 37 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 617.8 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 730.4 मिमी के सापेक्ष 85 प्रतिशत है.
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 7 जनपदों के 53 गांव बाढ़ से प्रभावित है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today