किसानों की कमाई में बंपर इजाफा, विदेशों मे 54 परसेंट तक बढ़ी भारत की मूंगफली की मांग

किसानों की कमाई में बंपर इजाफा, विदेशों मे 54 परसेंट तक बढ़ी भारत की मूंगफली की मांग

भारत में इस बार मूंगफली की अच्छी पैदावार है. पिछले साल भी बंपर उपज निकली थी. इससे किसानों को अच्छा फायदा मिल रहा है. निर्यात के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है क्योंकि भारत से मूंगफली के निर्यात में 54 परसेंट तक का उछाल दर्ज किया गया है. अर्जेंटीना में इस बार पैदावार कम हुई है, जिसका फायदा भारत को मिल रहा है.

भारत से मूंगफली के निर्यात में तेजी दर्ज की जा रही हैभारत से मूंगफली के निर्यात में तेजी दर्ज की जा रही है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 18, 2023,
  • Updated Jul 18, 2023, 11:35 AM IST

देश के मूंगफली किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस बार विदेशों में भारत की मूंगफली की बहुत मांग देखी जा रही है. खासकर दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से. पिछले साल भी मार्केट में मूंगफली के अच्छे दाम मिले थे. इस बार भी इसमें तेजी देखी जा रही है. इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही मंडियों में मूंगफली के दाम सही चल रहे हैं जिसका फायदा देश के किसानों को मिल रहा है. भारत से निर्यात बढ़ने के पीछे असली वजह अर्जेंटीना को बताया जा रहा है. अर्जेंटीना मूंगफली के उत्पादन में दुनिया में अव्वल स्थान रखता है और यहां से बड़ी मात्रा में सप्लाई भी निकलती है. लेकिन इस बार अर्जेंटीना में मूंगफली की पैदावार बहुत कम है जिसका फायदा भारत को मिल रहा है.

डॉलर के नजरिये से देखें तो भारत से मूंगफली के निर्यात में 54 फीसद की तेजी दर्ज की जा रही है. यह आंकड़ा इस वित्त वर्ष के अप्रैल-मई तक का है. इन दो महीनों में भारत से 163 मिलियन डॉलर की मूंगफली का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 106 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ था. रुपये के लिहाज से मूंगफली के निर्यात में 65 फीसद की तेजी है और मौजूदा वित्त वर्ष में 1338 करोड़ रुपये की मूंगफली विदेशों में भेजी गई है. पिछले साल इसी अवधि में यह निर्यात 813 करोड़ रुपये का था. भारत ने इस साल 1.22 लाख टन मूंगफली का निर्यात किया है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: यहां खरीफ सीजन शुरू होने से पहले ही ले ली मूंगफली की उपज, पढ़ें ये खबर

क्या है मूंगफली निर्यात का पूर्वानुमान

अमेरिका के कृषि विभाग ने तिलहन निर्यात के अपने पूर्वानुमान में बताया है कि भारत से 8.5 लाख टन मूंगफली का निर्यात हो सकता है जबकि पिछले साल यह मात्रा 7.5 लाख टन था. अर्जेंटीना के लिए यह पूर्वानुमान सात लाख टन का रखा गया है. जिन देशों ने भारत से सबसे अधिक मूंगफली खरीदा है उनमें पहले स्थान पर इंडोनेशिया है जबकि दूसरे पर वियतनाम है. इसके बाद फिलीपींस, मलेशिया और थाइलैंड जैसे देशों के नाम हैं. अन्य बड़े खरीदारों में यूएई, बांग्लादेश, ईरान, चीन, अफगानिस्तान, रूस और नेपाल का नाम है.

एक्सपर्ट बताते हैं कि भारत में मूंगफली और उससे बने प्रोडक्ट की खपत पहले से बढ़ी है. इसके अलावा विदेशों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. इसका सबसे अधिक फायदा अर्जेंटीना और भारत को मिल रहा है जहां मूंगफली की पैदावार सबसे अधिक होती है. इस बार चूंकि अर्जेंटीना में सूखे का प्रकोप है और पैदावार बेहद कम हुई है, तो इसका पूरा फायदा भारत और उसके किसानों को मिल रहा है. पिछले साल भी मूंगफली के अच्छे रेट मिले थे जिससे प्रभावित होकर किसान इस बार अधिक से अधिक खेती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Peanut Farming: किसान मूंगफली की खेती कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, महाराष्ट्र में कितना है इसका क्षेत्र

निर्यात का फायदा किसानों को

एक्सपर्ट बताते हैं कि दुनिया के प्रमुख मूंगफली उत्पादक देशों में जब पैदावार गिरती है तो उसका सीधा फायदा भारत को होता है. इसमें अर्जेंटीना और सेनेगल जैसे देश आते हैं जहां बड़े पैमाने पर मूंगफली की फसल होती है. इस बार अर्जेंटीना में फसल मारी गई है, इसलिए भारत इसका पूरा फायदा उठाता दिख रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में इस बार मूंगफली का रिकॉर्ड उत्पादन 102.82 लाख टन हो सकता है जबकि पिछले साल यह पैदावार 101.35 लाख टन रहा था.

MORE NEWS

Read more!