पंजाब के फिरोजपुर में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का पानी अब आसपास के कई गांवों को अपनी चपेट में लेने लगा है. लगभग 7 से 8 गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है और कई घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत नावों की व्यवस्था करने, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने और प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि 2023 की बाढ़ से तबाह हुए किसान अभी संभल भी नहीं पाए थे कि सतलुज ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
धीरा घारा, टल्ली गुलाम, न्याला लवेरा, कामल वाला और मुठियां वाला समेत कई गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. अगर सतलुज का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो और भी गांव प्रभावित हो सकते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि हरीके हैड से आने वाले पानी को हुसैनीवाला हैड से आगे अधिक से अधिक छोड़ा जाए, ताकि बाढ़ का असर कम किया जा सके. एक गांव वाले ने कहा, 'हम अभी 2023 की बाढ़ का दर्द भूल भी नहीं पाए थे कि इस साल फिर से तबाही सामने खड़ी है. हमारी फसलें डूब गई हैं और पशुओं के लिए चारे की किल्लत हो गई है. सरकार को नाव और राशन की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए.'
बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने आम आदमी पार्टी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर और फिरोजपुर के एसडीएम भी पहुंचे. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर ज़रूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हरीके हैड से जितना भी पानी छोड़ा जा रहा है, उसे हुसैनीवाला से आगे नहरों के माध्यम से निकालने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि बाढ़ का असर कम से कम हो.
दो दिन पहले ही फिरोजपुर और तरनतारन के डीसी दीपशिखा शर्मा और राहुल ने जल स्तर का जायजा लेने के लिए हरिके हेडवर्क्स का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की, पानी की स्थिति के बारे में जाना और आसपास के गांवों में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. फिरोजपुर की डीसी दीपशिखा ने कहा था कि फिलहाल उनके इलाके में स्थिति सामान्य है और बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. वह संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा कर स्थिति पर नजर रख रही हैं. दीपशिखा ने आसपास के गांवों के निवासियों से अफवाहों और घबराहट पर ध्यान न देने की अपील भी की थी.
यह भी पढ़ें-