देश में MSP पर खरीदा गया 10 लाख टन से अध‍िक चना, महाराष्ट्र ने बनाया र‍िकॉर्ड 

देश में MSP पर खरीदा गया 10 लाख टन से अध‍िक चना, महाराष्ट्र ने बनाया र‍िकॉर्ड 

Gram Procurement: महाराष्ट्र में 4,45,711 मीट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है. इसके बदले यहां के क‍िसानों को 2377.87 करोड़ रुपये म‍िले हैं. अभी तक महाराष्ट्र चना खरीद में अव्वल है. जबक‍ि, देश के सबसे बड़ा चना उत्पादक मध्य प्रदेश है. 

देश में एमएसपी पर क‍ितना खरीदा गया चना? (Photo-Nafed). देश में एमएसपी पर क‍ितना खरीदा गया चना? (Photo-Nafed).
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Apr 19, 2023,
  • Updated Apr 19, 2023, 12:05 PM IST

नाफेड ने अब तक देश भर में 10,02,806 लाख मीट्रिक टन चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की है. रबी मार्केट‍िंग सीजन 2023-24 के ल‍िए तय 5335 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल पर खरीदे गए इतने चने के बदले क‍िसानों को 5349.97 करोड़ रुपये की रकम म‍िल चुकी है. इसकी खरीद देश के आठ चना उत्पादक राज्यों में चल रही है. दलहनी फसलों में अहम स्थान रखने वाले चना की खरीद में इस साल महाराष्ट्र ने बाजी मार ली है. उसने दूसरे सभी सूबों को पछाड़ दिया है. खासतौर पर मध्य प्रदेश को भी, जो खुद इसका सबसे बड़ा उत्पादक है. महाराष्ट्र के क‍िसानों से 4,45,711 टन चना खरीदा गया है. 
  
देश में चने की सरकारी खरीद का लक्ष्य लगभग तीन म‍िल‍ियन टन का होता है. इस ल‍िहाज से खरीद की रफ्तार ठीक मानी जा सकती है. मंड‍ियों में चने की आवक अच्छी है. केंद्र सरकार के मुताब‍िक चने की उत्पादन लागत 3206 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल आती है. उस पर 66 फीसदी का मुनाफा जोड़कर उसे 5335 रुपये के भाव पर खरीदा जा रहा है. चने का दलहनी फसलों में अहम स्थान है. इसमें 40 परसेंट से ज्यादा इसी की हिस्सेदारी है. 

इसे भी पढ़ें: Wheat Procurement: गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हुआ तो क‍िसानों की जेब पर फ‍िर लगेगा झटका

पांच लाख क‍िसानों ने बेचा चना

देश में चने का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. अपना देश अभी तक दलहन फसलों के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है, ऐसे में उत्पादन बढ़ना शुभ संकेत है. रबी फसल सीजन 2022-23 में र‍िकॉर्ड 136.32 लाख टन चना उत्पादन का अनुमान है. जो 2020-21 में स‍िर्फ 119.11 लाख टन था. हम सालाना लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की दाल इंपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए सरकार दलहनी फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहन दे रही है. फ‍िलहाल बात करें एमएसपी पर इसकी खरीद की तो इस वर्ष अब तक 500492 क‍िसान इससे लाभान्व‍ित हो चुके हैं.  

किस राज्य में कितनी हुई खरीद? 

  • देश के सबसे बड़े चना उत्पादक मध्य प्रदेश में रबी मार्केट‍िंग सीजन 2023-24 के दौरान 187158 मीट्र‍िक टन चना एमएसपी पर खरीदा गया है. इसके बदले क‍िसानों को 998.49 करोड़ रुपये म‍िले हैं. प‍िछले साल मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 8.02 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा गया था. 
  • राजस्थान में 4472 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है. ज‍िसके न्यूनतम समर्थन मूल्य के तौर पर क‍िसानों को 23.86 करोड़ रुपये म‍िले हैं. 
  • महाराष्ट्र में 445711 मीट्रिक टन चना खरीदा जा चुका है. इसके बदले यहां के क‍िसानों को 2377.87 करोड़ रुपये म‍िले हैं. अभी तक यह चना खरीद में अव्वल है. 
  • कर्नाटक में अब तक 63549.34 मीट्र‍िक टन चना खरीदा गया है. इसके बदले वहां के क‍िसानों को 339 करोड़ रुपये की एमएसपी म‍िली है. 
  • उत्तर प्रदेश में 643.47 मीट्र‍िक टन चना खरीदा जा चुका है. इसके बदले क‍िसानों को 3.43 करोड़ रुपये म‍िले हैं. 
  • आंध्र प्रदेश में अब तक 51636 मीट्रिक टन चने की खरीद हो चुकी है. बदले में क‍िसानों को 275.48 करोड़ रुपये एमएसपी के तौर पर प्राप्त हुए हैं. 
  • इस साल अब तक गुजरात में 199398 मीट्रिक टन चने की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है. इसके बदले क‍िसानों को 1063.79 करोड़ रुपये म‍िल चुके हैं. 
  • तेलंगाना में अब तक 50238 मीट्रिक टन चना खरीदा गया है. बदले में यहां के क‍िसानों को 268 करोड़ रुपये म‍िले हैं. 

इसे भी पढ़ें: Mustard Price: क‍िसानों को न‍िराश करके खाद्य तेलों में कैसे आत्मन‍िर्भर बन पाएगा देश?  

 

MORE NEWS

Read more!