यूपी में बारिश-ओले से किसानों की फसलें हुई प्रभावित, CM योगी ने अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

यूपी में बारिश-ओले से किसानों की फसलें हुई प्रभावित, CM योगी ने अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

UP News: वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में भी पिछले दिनों में बारिश का असर देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अचानक बढ़ी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को तो राहत तो दी है, लेकिन किसानों के लिए मुश्किल बढ़ी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 18, 2025,
  • Updated Mar 18, 2025, 9:14 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में अचानक ओले गिरने के साथ हुई बारिश की वजह से फसलों को नुकसान की खबर है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. सीएम योगी ने फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने को कहा है ताकि किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा समय पर मिल सके. प्रदेश सरकार पहले भी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में सक्रिय रही है.

गेहूं की फसल को नुकसान

बताया जा रहा है कि तेज बारिश और हवाओं के प्रभाव से खड़ी फसलों को प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा आम की फसल को भी इस प्रकार की बारिश और ओले से प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इससे खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. उधर, गोरखपुर और अंबेडकरनगर के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बारिश हुई है. पूर्वी जिलों के साथ मौसम के बदले मिजाज ने पश्चिमी यूपी के जिलों को भी प्रभावित किया है. बीते दिनों कई जिलों में बारिश देखने को मिली है.

बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की परेशानी

मार्च के महीने में गेंहू, सरसों, चना, मटर जैसी फसलें पकने की कगार पर होती हैं. ऐसे में अचानक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. कई जिलों में किसानों ने अपनी तैयार फसलें कटाई के लिए खेतों में रखी थीं, लेकिन बारिश के कारण वे बर्बाद हो गईं. मुख्यमंत्री ने राजस्व और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझें और जल्द से जल्द राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू करें.

पश्चिमी यूपी में भी असर

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में भी पिछले दिनों में बारिश का असर देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अचानक बढ़ी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को तो राहत तो दी है, लेकिन किसानों के लिए मुश्किल बढ़ी है. आसमान से गिरते ओले खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बारिश और तेज हवाओं से खड़ी फसलों के गिरने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.

21 मार्च से एक बार फिर बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 मार्च से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. 21 मार्च को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.

ये भी पढ़ें-

यूपी में आज से चलेंगी तेज हवाएं, 21 मार्च से एक बार फिर बारिश की संभावना, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार, ओडिशा में लू का अलर्ट जारी

 

MORE NEWS

Read more!