Coriander Farming: धनिया की खेती से नए साल से पहले करें तगड़ी कमाई, जानिए पूरी जानकारी

Coriander Farming: धनिया की खेती से नए साल से पहले करें तगड़ी कमाई, जानिए पूरी जानकारी

अगर आप नए साल से पहले खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो हरा धनिया की खेती आपके लिए सुनहरा मौका है. जानिए धनिया की उन्नत किस्में, मिट्टी, सिंचाई और उत्पादन बढ़ाने के आसान तरीके.

धनिया की खेती और उसके फायदेधनिया की खेती और उसके फायदे
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 30, 2025,
  • Updated Oct 30, 2025, 5:42 PM IST

अगर आप खेती से जल्दी और अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो हरा धनिया की खेती आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि धनिया की कुछ उन्नत किस्में ऐसी हैं जो सिर्फ 20 से 25 दिनों में तैयार हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह आप धनिया की खेती से बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

धनिया की खेती के लिए मिट्टी और जलवायु

धनिया की खेती के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. यह फसल सामान्य जलवायु में अच्छी तरह उगती है. इसे आप रबी और खरीफ दोनों मौसमों में बो सकते हैं. धनिया की फसल को ठंडा मौसम ज्यादा पसंद होता है, इसलिए इसे 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में उगाना सबसे अच्छा रहता है.

बुवाई की विधि

खेती की शुरुआत में खेत की अच्छी तरह जुताई करें ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए. फिर बीजों को हल्के गड्ढों में डालें और ऊपर से मिट्टी की हल्की परत चढ़ा दें. इसके बाद हल्की सिंचाई करें ताकि बीजों में नमी बनी रहे.
बुवाई के बाद शुरुआती 10 दिनों तक नमी बनाए रखना और खरपतवार नियंत्रण करना बहुत जरूरी है, जिससे पौधे स्वस्थ और तेजी से बढ़ सकें.

हरा धनिया की दो बेहतरीन किस्में

सीएस 287 किस्म

  • यह किस्म किसानों में काफी लोकप्रिय है.
  • 25 से 30 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
  • प्रति हेक्टेयर लगभग 10 क्विंटल तक उत्पादन देती है.
  • इसकी पत्तियां हरी, सुगंधित और बाजार में ज्यादा दाम पर बिकती हैं.

सीएस 2 किस्म

  • यह किस्म उच्च उत्पादन क्षमता के लिए जानी जाती है.
  • 30 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
  • सही देखभाल करने पर 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देती है.
  • कीट और रोगों से सुरक्षित रहती है और पत्तियां बेहद सुगंधित होती हैं.

सिंचाई और देखभाल

धनिया की फसल को हल्की और नियमित सिंचाई की जरूरत होती है. पहली सिंचाई बुवाई के तुरंत बाद करें और फिर हर 6-7 दिन में हल्की सिंचाई करते रहें. फसल में समय-समय पर खरपतवार निकालते रहें ताकि पौधों को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सकें.

मुनाफे का बढ़िया अवसर

धनिया की खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. केवल 20 से 30 दिनों में तैयार फसल बाजार में अच्छा दाम देती है. अगर आप नए साल से पहले अतिरिक्त आय कमाना चाहते हैं, तो यह खेती आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है.

हरा धनिया की खेती कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है. सही मिट्टी, जलवायु और किस्मों के चयन से किसान आसानी से अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. यदि आप खेती में नया प्रयोग करना चाहते हैं, तो धनिया की उन्नत किस्में लगाकर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

सियासी जंग: बीमा से पहचान पत्र तक, किसानों के दर्द को INDIA गठबंधन ने बनाया चुनावी हथियार
Goat Lamb Care: ठंड के इस बदलते मौसम में बहुत जरूरी है जन्म लेने वाले बकरी के बच्चों की देखभाल

MORE NEWS

Read more!