राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक शुरू हो गई है. नई और पुरानी कपास दोनों की खरीद हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में इसकी आवक में इजाफा होगा. नमी होने से इसकी आवक कम है. इस साल कपास के भावों में अच्छी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. इस समय भी इसका दाम एमएसपी से ऊपर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए मध्यम रेशेवाली कपास की एमएसपी 6080 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है. जबकि लंबे रेशेवाली वैराइटी की एमएसपी 6380 रुपए से बढ़ाकर 7020 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है. दूसरी ओर दोनों राज्यों की ज्यादातर मंडियों में कपास का अधिकतम दाम 7000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चला गया है.
इन दोनों राज्यों की मंडियों में कपास के भाव मैं आवक के अनुसार 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का उतार-चढ़ाव चल रहा है. बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में कपास के दाम में अच्छी खासी तेजी दिखाई दे सकती है. यही उम्मीद इस साल किसन भी कर रहे हैं क्योंकि दोनों राज्यों में इस साल बड़े पैमाने पर कपास की फसल गुलाबी सुंडी के अटैक की वजह से खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत
हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास का भाव 6500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7300 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. हरियाणा के भी कई हिस्सों में कपास की फसल गुलाबी सुंडी की वजह से बुरी तरह से खराब हुई है. जिसकी वजह से यहां भी भाव आने वाले दिनों में तेज हो सकता है. ई-नाम के अनुसार हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास के भाव इस प्रकार हैं.
इसे भी पढ़ें: दलहन फसलों के घटते उत्पादन और बढ़ते दाम ने बढ़ाई चिंता, आत्मनिर्भर बनाने का प्लान तैयार