Cotton Mandi Bhav: कपास की उपज रोक कर रखें किसान, मंडियों में बढ़ कर मिलेंगे भाव

Cotton Mandi Bhav: कपास की उपज रोक कर रखें किसान, मंडियों में बढ़ कर मिलेंगे भाव

कपास की पैदावार गिरने के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई जा रही हैं. एक, इस बार कपास की बुआई कम हो रही है. दो, दुनिया में अन्य फसलों की तुलना में कपास के भाव गिर रहे हैं और तीन, खाद की सप्लाई पर असर है जिसका प्रभाव कपास की खेती पर भी दिख रहा है.

अगले सीजन में कपास की पैदावार गिरने की आशंका हैअगले सीजन में कपास की पैदावार गिरने की आशंका है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 19, 2023,
  • Updated Aug 19, 2023, 4:53 PM IST

आने वाले समय में कपास के भाव में तेजी देखी जा सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत सहित दुनिया में इस बार कपास की पैदावार गिरने की आशंका है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सीजन (अक्टूबर 2023-सितंबर 2024) में कपास की पैदावार गिरेगी. इसमें तीन फीसद तक की गिरावट देखी जा सकती है. भारत के साथ दुनिया के कई देशों में कपास की मांग निचले स्तर पर चल रही है. इससे मांग में भले कमी हो, लेकिन दाम में वृद्धि रहने की संभावना है.

कपास का भाव चीन से आने वाली मांग पर निर्भर करेगा. अगर चीन से कपास की मांग बढ़ती है तो भारत में कपास के दाम बढ़ेंगे, अगर मांग गिरती है तो रेट कम रहेंगे. इस पूरे साल कपास की एक कैंडी की कीमत 52,600 रुपये तक रह सकती है. यहां एक कैंडी में 356 किलो कपास होती है. अमेरिकी कृषि विभाग ने कहा है कि इस बार अमेरिका और उज्बेकिस्तान में कपास की पैदावार गिरेगी. भारत में भी उत्पादन गिरने की आशंका जाहिर की गई है. इस वजह से आने वाले समय में कपास के दाम में तेजी दिखेगी क्योंकि सप्लाई कम होगी. 

इस वजह से गिरी पैदावार

कपास की पैदावार गिरने के पीछे तीन मुख्य वजहें बताई जा रही हैं. एक, इस बार कपास की बुआई कम हो रही है. दो, दुनिया में अन्य फसलों की तुलना में कपास के भाव गिर रहे हैं और तीन, खाद की सप्लाई पर असर है जिसका प्रभाव कपास की खेती पर भी दिख रहा है. हालिया रकबा रिपोर्ट में भी बताया गया है कि अभी कपास की बुआई पिछड़ी हुई है जिससे पैदावार गिरने की आशंका है. ऐसे में दाम बढ़ने की संभावना अधिक है.

ये भी पढ़ें: Paddy crop: धान के रकबे में बड़ी तेजी दर्ज...दलहन, तिलहन और कपास की बुआई में दिखी गिरावट

अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल कपास का भाव 57000 रुपये प्रति कैंडी तक जा सकता है. पिछले साल इसी अवधि में कपास का रेट 54000 रुपये से थोड़ा अधिक था. 

कपास का मंडी भाव

19 अगस्त, 2023

  • जामनगर (गुजरात)- न्यूनतम 6500 रुपये प्रति क्विंटल- अधिकतम 8200 रुपये प्रति क्विंटल
  • मेडक (तेलंगाना)- न्यूनतम 7000 रुपये- अधिकतम 7000 रुपये

18 अगस्त, 2023

  • अमरेली (गुजरात)- न्यूनतम 5500 रुपये- अधिकतम 7600 रुपये
  • भावनगर (गुजरात)- न्यूनतम 6000 रुपये- अधिकतम 7815 रुपये
  • राजकोट (गुजरात)- न्यूनतम 7750 रुपये- अधिकतम 8035 रुपये
  • भिवानी (हरियाणा)- न्यूनतम 7000 रुपये- अधिकतम 7050 रुपये
  • अदिलाबाद (तेलंगाना)- न्यूनतम 6850 रुपये- अधिकतम 6900 रुपये
  • कुड्डालोर (तमिलनाडु)- न्यूनतम 6099 रुपये- अधिकतम 6899 रुपये
  • इरोड (तमिलनाडु)- न्यूनतम 6650 रुपये- अधिकतम 7842 रुपये

ये भी पढ़ें: पूरे उत्तर भारत में कपास की फसल पर खतरा, तेजी से पसर रहा गुलाबी इल्ली का प्रकोप

MORE NEWS

Read more!