महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को चना के दाम में राहत मिली, पीली मटर आयात और नई आवक से कीमतें लुढ़कीं 

महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को चना के दाम में राहत मिली, पीली मटर आयात और नई आवक से कीमतें लुढ़कीं 

सरकार ने पीली मटर आयात को बढ़ा दिया है और भारत ब्रांड चना दाल सस्ती कीमत में बेचे जाने से चना (बंगाल चना) की कीमत एक महीने पहले की तुलना में नीचे आ गई हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की मंडियों में चना की कीमत एमएसपी रेट के आसपास या उससे नीचे दर्ज की गई है. 

बाजार में चना की मांग में सुस्ती.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 27, 2024,
  • Updated Mar 27, 2024, 2:42 PM IST

चना की महंगी कीमत के चलते दालों की महंगाई दर लगातार तीसरे माह दोहरे अंक पर दर्ज की गई है. अब सरकार ने पीली मटर आयात को बढ़ा दिया है और भारत ब्रांड चना सस्ती कीमत में बेचे जाने से चना (बंगाल चना) की कीमत एक महीने पहले की तुलना में कीमतों को नीचे ला दिया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों की मंडियों में चना की कीमत एमएसपी रेट के आसपास या उससे नीचे दर्ज की गई है. 

बाजार में चना की मांग में सुस्ती 

मार्च में चना की मांग में सुस्ती देखी गई है. इसके चलते भी फरवरी की तुलना में मार्च के दौरान चना (बंगाल चना) की कीमतों में थोड़ी नरमी दर्ज की गई है. सूत्रों के अनुसार भारत दाल को 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध कराने के सरकार के कदम और पीली मटर के आयात में बढ़ोत्तरी के साथ ही चना की नई फसल की बाजार में आवक बढ़ने के चलते कीमतें नरम हुई हैं. 

मंडियों में मॉडल मूल्य एमएसपी के नीचे 

एगमार्कनेट डेटा के अनुसार इस महीने लगभग सभी उत्पादक राज्यों में औसत मंडी कीमतें कम हो गई हैं. मध्य प्रदेश की कई मंडियों जैसे हरदा और गंजबासौदा में चने का मॉडल मूल्य मंगलवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के स्तर के आसपास या उससे नीचे रहा. इसी तरह राजस्थान की बूंदी और कोटा जैसी मंडियों में चने का मॉडल मूल्य मंगलवार को एमएसपी से नीचे रहा. 2024-25 रबी मार्केटिंग सीजन के लिए चना का एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल है.

अप्रैल में चने की नई फसल की आवक बढ़ेगी 

ज्यादातर मंडियों में चना की कीमतें स्थिर हैं, जबकि कुछ मंडियों में एमएसपी से नीचे या आसपास दाम चल रहा है. चने की मांग सुस्त है. होली के बाद बाजार में चने की आवक बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन, वर्तमान में मांग सुस्त हो गई है. इंडिया पल्सेज एंड ग्रेन्स एसोसिएशन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में चना की नई फसल की आवक होगी, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी की कोई गुंजाइश नहीं है. इसके अलावा पीली मटर का भी काफी आयात हो रहा है. 

आने वाले सप्ताह में तेजी से गिरेगी कीमत 

सरकार ने पीली मटर के टैक्स फ्री इंपोर्ट अवधि एक महीने बढ़ाकर अप्रैल तक कर दी है. एसोसिएशन के अनुसार 8 दिसंबर 2023 से पीली मटर का आयात खोला गया है तब से 30 अप्रैल तक लगभग 1.5 मिलियन टन पीली मटर के आयात की उम्मीद है. जबकि, चना की घरेलू पैदावार भी खुलकर बाजार में आ जाएगी. ऐसे में आने वाले सप्ताह में चना की कीमतों में तेजी से गिरावट देखे जाने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!