हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थे. अपने दिल्ली दौरे पर उन्होंने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ खास मुलाकात की. इस मीटिंग में सैनी ने किसानों के हितों और फसल खरीद से जुड़े कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि हरियाणा में 1 अक्टूबर से प्रस्तावित फसल खरीद को निर्धारित समय से पहले शुरू करने की अनुमति दी जाए. उनका कहना था कि अगर ऐसा होता है तो किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेचने का मौका मिल सकेगा. मुख्यमंत्री के इस अनुरोध को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
मीटिंग के दौरान प्राइवेट एंटरप्रेन्योर्स गारंटी (पीईजी) स्कीम के तहत हरियाणा के गोदामों की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख मीट्रिक टन करने की मंजूरी भी केंद्र सरकार की तरफ से दे दी गई है. इसके अलावा, केंद्रीय पूल में हरियाणा की ओर से दिए गए गेहूं और चावल की फसल की बकाया राशि 6200 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान का भरोसा भी सैनी को मिला है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के पास मौजूदा समय में केंद्रीय पूल का 100 लाख मीट्रिक टन गेहूं और चावल का स्टॉक है. दिसंबर में अगली फसल की सप्लाई शुरू होने पर हरियाणा को 14.5 लाख मीट्रिक टन स्टॉक रखने का अतिरिक्त स्थान केंद्र सरकार से प्राप्त होगा. अतिरिक्त चावल और गेहूं को बाकी राज्यों में भेजा जाएगा.
बैठक के दौरान, फसल विविधीकरण और गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए नायब सिंह सैनी ने शुगर मिल की दूरी को 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर रखने का प्रस्ताव दिया था. इसे भी केंद्र सरकार ने मान लिया है. वहीं मुख्यमंत्री ने पीडीएस के तहत बांटे जाने वाले चावल को 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत टूटा हुआ करने की पायलट योजना का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने हरियाणा का लक्ष्य 3.5 लाख टन से बढ़ाकर 8 लाख टन करने पर केन्द्र सरकार का आभार भी जताया. उनका कहना था कि हरियाणा इस साल 10 प्रतिशत टूटे चावल के 8 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य को पूरा करेगा. 15 प्रतिशत बचे टूटे चावल को केंद्र सरकार की तरफ से 15 दिनों में बेचा जाएगा.
इस मीटिंग में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता, रेजिडेंट कमिश्नर डी सुरेश सहित कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन आपराधिक कानूनों को लेकर राज्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इनको लेकर कुरूक्षेत्र में विशाल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी का उदघाटन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे.
एक दूसरे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस सेवा पखवाड़े के दौरान कई विभागों की ओर से विशेष कार्यक्रम एवं कार्य योजना बना कर महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जैसे बड़े स्तर पर सेवा कार्य किए जाएगें. उन्होंने कहा कि सेवाओं को लेकर कई कार्यक्रम चलाएं जाएगें और महिलाओं व नागरिकों के स्वास्थ्य पर फोकस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-