कर्नाटक में अगले महीने से शुरू हो जाएगा ब्यादगी मिर्च का उत्पादन, जानेें कितना होगा मंडी भाव

कर्नाटक में अगले महीने से शुरू हो जाएगा ब्यादगी मिर्च का उत्पादन, जानेें कितना होगा मंडी भाव

बयाडगी के एक बड़े व्यापारी तेजराज पाटिल ने कहा कि इस साल 30 से 35 प्रतिशत अधिक रकबे में ब्यादगी मिर्च की खेती हुई है. अगले 10 से 15 दिनों में अगर हल्की बारिश हो जाती है, तो फसल और अच्छी होगी. इससे उत्पादन बढ़ जाएगा. पाटिल ने कहा कि इसके अलावा व्यापार और प्रसंस्करण उद्योग के पास ब्यादगी मिर्च के लगभग 3.5 लाख बैग का स्टॉक है.

15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा ब्यादगी मिर्च का उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा ब्यादगी मिर्च का उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 23, 2023,
  • Updated Nov 23, 2023, 11:26 AM IST

उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों में बीते दिनों हुई छिटपुट बारिश ब्यादगी मिर्च उत्पादक किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है. बारिश की वजह से  ब्यादगी मिर्च की फसल को काफी फायदा हुआ है. कहा जा रहा है कि बारिश की वजह से ब्यादगी मिर्च का उत्पादन उम्मीद के मुताबिक हो सकती है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों में ब्यादगी मिर्च अब लगभग तैयार हो गई है. 15 दिसंबर के बाद से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और जनवरी से मार्केट में सप्लाई भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार किसानों को मार्केट में अच्छा रेट मिलेगा.

द हिंदू बिजनेस लाइन के मुताबिक,  ब्यादगी मिर्च को जीआई टैग मिला हुआ है. यह अपने बेहतरीन रंग और कम तीखेपन के लिए जानी जाती है. इसकी घरेलू मार्केट के साथ- साथ विदेशों में भी काफी डिमांड रहती है. ऐसे कर्नाटक के धारवाड़, हावेरी, गडग, बागलकोट, बेल्लारी और रायचूर जिले में किसान सबसे अधिक इस मिर्च की खेती करते हैं. लेकिन इस बार बारिश कम होने के चलते किसानों ने कुछ हिस्सों में रोपाई में देरी से शुरू की थी. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ किसानों ने बोरवेल और तालाबों से सिंचाई कर समय पर ब्यादगी की रोपाई की. 

इस वर्ष रकबा लगभग 30 प्रतिशत अधिक है

हुबली में हम्पाली ट्रेडर्स के बसवराज हम्पाली ने कहा कि पिछले साल ब्यादगी मिर्च को मार्केट में अच्छा रेट मिला था. पिछले साल ब्यादगी मिर्च 50 से 60 हजार रुपये  प्रति क्विंटल बिकी थी. हालांकि, इस वर्ष रकबा लगभग 30 प्रतिशत अधिक है और कई क्षेत्रों में फसल अच्छी दिख रही है. इसके अलावा, इस साल ब्लैक थ्रिप्स की घटनाओं में भी कमी आई है, क्योंकि किसानों ने कीट के हमले का प्रबंधन कर लिया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार ब्यादगी मिर्च  की बंपर उत्पादन होगा. बसवराज हम्पाली की माने तो ब्लैक थ्रिप्स मिर्च में लगने वाले एक तरह का रोग है, जिसने दो साल पहले कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिर्च की फसल को गंभीर रूप से प्रभावित किया था. हालांकि, पिछले साल से इस कीट के प्रकोप में कमी आई थी.

ये भी पढ़ें- Air Pollution : यूपी में पराली या पत्ती जलाई तो किसानों पर लगेगा जुर्माना, नहीं मिलेगी गन्ना खरीद की पर्ची 

मिर्च का रेट 40 से 60 हजार के बीच है

ब्यादगी मिर्च के एक व्यापारी नागप्पा केम्बी ने कहा कि फसल अच्छी है और उत्पादन पिछले साल की तुलना में अधिक होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बयादागी मिर्च का रेट 40 से 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच है. जबकि गुंटूर मिर्च का भाव 15 से 24 हजार रुपये के बीच है. ऐसे में उम्मीद है कि कि इस बार मिर्चा का मार्केट बेहतर रहेगा.

ये भी पढ़ें-  UP Weather Today: लखनऊ सहित कई जिलों में छाया कोहरा, यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का सामने आया ये अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!