नासिक जिले के लासलगांव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी को उसके प्रबंधन ने 19 तारीख तक के लिए बंद कर दिया है. अब यहां 20 नवंबर सोमवार को नीलामी शुरू होगी. नासिक की दूसरी मंडियों को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा. मैनेजमेंट दिवाली का हवाला दे रहा है, लेकिन लगातार 9 दिन की बंदी से किसानों में गुस्सा है. किसानों को उम्मीद थी कि बचा हुआ प्याज बेचकर दिवाली पर वो अच्छी कमाई करेंगे, लेकिन नीलामी बंद रहने की वजह से ऐसा नहीं हो सकेगा. इस दौरान किसानों का प्याज नहीं बिक पाएगा और उन्हें इससे काफी नुकसान होगा. नासिक देश में प्याज उत्पादन और उसके व्यापार का गढ़ है. इतने दिनों की बंदी से देश में प्याज की आवक प्रभावित होगी.
मंडी बंद रहने की वजह से दिवाली के एक सप्ताह बाद तक देश के प्रमुख प्याज क्षेत्र के व्यापारी प्याज की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति का मुख्य प्याज बाजार परिसर इसके चलते 19 नवंबर तक बंद रहेगा. लासलगांव मर्चेंट एसोसिएशन ने इस संबंध में मार्केट कमेटी प्रशासन को पत्र दिया है. इसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है. मंडी समिति बंद रहेगी, क्योंकि व्यापारी वर्ग प्याज की नीलामी में भाग नहीं लेगा. इसी तरह अनाज विभाग का व्यापारी वर्ग भी अगले शनिवार तक कृषि जिंसों की नीलामी में भाग नहीं लेगा.
दीपावली के चलते किसान मंडियों में खूब माल ला रहे थे. ताकि त्योहार से पहले अच्छी बिक्री हो, लेकिन नासिक जिले के किसानों को उम्मीद नहीं थी कि बाजार समितियां इतनी जल्दी बंद हो जाएंगी. वो भी इतने दिनों के लिए. नासिक चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एक पत्रक जारी किया गया है, जिसमें कहा गया था कि 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मार्केट कमेटी में लेन-देन बंद रहेगा. प्याज की नीलामी भी बंद रहेगी. इसके बाद 19 को रविवार है. इसलिए 20 तारीख सोमवार को मंडी खुल पाएगी.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: गन्ने के बिना अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी पूजा, जानें क्या हैं वजह?
व्यापारियों का कहना है कि दिवाली में श्रमिक नही हैं, जिसके चलते इतनी जल्द मंडी बंद करने का फैसला लिया गया है. जबकि प्याज उत्पादक संगठन का कहना है कि देश के सबसे बड़े त्योहार पर देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी को इतने लंबे समय तक के लिए बंद करके सरकार ने ठीक नहीं किया है. कायदे से इतने दिन तक मंडी को बंद नहीं किया जा सकता. मंडी प्रबंधन यह सब व्यापारियों के दबाव में कर रहा है. लासलगांव मंडी में रोजाना औसतन लगभग 15000 हजार क्विंटल प्याज की आवक होती है. मंडी बंद होने से दाम में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है.
लासलगांव मार्केट कमेटी मर्चेंट एसोसिएशन के प्याज और अनाज अनुभाग के व्यापारियों के पत्र के अनुसार, लासलगांव मुख्य बाजार परिसर में प्याज की नीलामी दिवाली और साप्ताहिक छुट्टियों पर बंद रहेगी. साथ ही कृषि जिंसों की नीलामी 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद रहेगी. इसके बाद 19 नवंबर को रविवार है, जिसकी वजह से इस दिन भी मंडी बंद रहेगी और यह 20 को खुलेगी. किसानों को असुविधा न हो इसके लिए मंडी समिति ने किसानों को सलाह दी है कि वो अभी उपज न ले आएं.