अमरावती में तूफानी बारिश और तेज हवाओं का कहर, मंडी में अरहर, सोयाबीन और चने की उपज बर्बाद

अमरावती में तूफानी बारिश और तेज हवाओं का कहर, मंडी में अरहर, सोयाबीन और चने की उपज बर्बाद

अमरावती में कल दोपहर अचानक हुए जोरदार बारिश से मंडी में रखी फसलें खराब हो गई हैं. इस बारिश से किसानों की अरहर, सोयाबीन और चने की फसलें भीग गई हैं, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.  

बारिश से उपज बर्बादबारिश से उपज बर्बाद
धनंजय साबले
  • Amravati,
  • May 16, 2025,
  • Updated May 16, 2025, 1:40 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कल हुई तूफानी हवाओं और तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. धामनगांव रेलवे तहसील के ऊसल गव्हाण गांव में एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर तेज हवा में खेत में गिर गया, वहीं कृषि उपज मंडी समिति की लापरवाही के चलते मंडी में रखे अनाज भीग गए. दरअसल, कृषि उपज मंडी की नए शेड में रखी किसानों की अरहर, सोयाबीन और चने की फसलें भीग गईं, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

मंडी प्रशासन की लापरवाही उजागर

हिंगणगांव कासारखेड गांव के सरपंच दुर्गाबक्ष ठाकुर ने मंडी समिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 मई को दोपहर 3 बजे के आसपास आई बारिश के दौरान मंडी के नए शेड में रखी फसलें भीग गई, उन्होंने कहा कि जहां किसानों ने बेचने के लिए अपनी अरहर, सोयाबीन और चना रखा था, वहां पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी. शेड की छत पर से बहता पानी पाइप से नीचे उतरना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार ने अब तक पाइप ही नहीं लगाया. इससे पानी शेड की छत पर बने छेदो से सीधे नीचे गिरा और अनाज भीग गया. सरपंच ने मंडी प्रशासन पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें;- हरियाणा में MSP पर गेहूं की खरीद ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, क‍िसानों को बंपर मुनाफा

 

"किसानों का नहीं, जेब भरने का ध्यान"

सरपंच दुर्गाबक्ष ठाकुर ने कहा कि बाजार समिति किसानों की व्यवस्था करने के बजाय ठेकेदारों से सांठगांठ कर खुद का लाभ देख रही है. पदाधिकारी खुद मोनोपॉली चलाकर भ्रष्टाचार से जेब भरने में लगे हैं. इस लापरवाही की वजह से किसानों का अनाज बर्बाद हो गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में कई किसानों की मूंगफली की फसल भी तेज बारिश और हवाओं की वजह से खराब हो गई है.

किसानों ने की कार्रवाई की मांग

किसानों और जनप्रतिनिधियों ने मंडी प्रशासन की निष्क्रियता और लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सिस्टम की चूक का सबसे बड़ा खामियाजा हमेशा किसानों को ही भुगतना पड़ता है. 

MORE NEWS

Read more!