Rajasthan: सब्जियों के दाम सुनकर पेट्रोल लगेगा सस्ता, 200 रुपये तक पहुंचा टमाटर का भाव

Rajasthan: सब्जियों के दाम सुनकर पेट्रोल लगेगा सस्ता, 200 रुपये तक पहुंचा टमाटर का भाव

100 रुपये से ऊपर पेट्रोल का दाम जाते ही लोग विरोध में सड़कों पर उतर आते हैं. लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में टमाटर का भाव 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. लोगों ने या तो इसे खरीदना बंद कर दिया है या फिर कम कर दिया है. इससे सब्जी दुकानदारों को भी भारी नुकसान है क्योंकि उनकी बिक्री घट गई है.

बाड़मेर में 200 रुपये किलो हुआ टमाटर का भावबाड़मेर में 200 रुपये किलो हुआ टमाटर का भाव
क‍िसान तक
  • Barmer,
  • Jul 04, 2023,
  • Updated Jul 04, 2023, 7:46 PM IST

राजस्थान में सब्जियों के दाम इस कदर आसमान छूने लगे हैं कि अब लोगों को सब्जियां पेट्रोल से महंगी लगने लगी हैं. राजस्थान के बाड़मेर में टमाटर ने रसोई का जायका पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. बाड़मेर में टमाटर 200 रुपये किलो तो हरा धनिया 400 रुपये किलो और अदरक का दाम 400 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में सब्जियों के दाम पेट्रोल से भी महंगे होने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि वे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम से परेशान थे, लेकिन अभी उससे भी अधिक सब्जियों के भाव दिक्कतें खड़ी कर रहे हैं. लोग किलो के बदले पाव में सब्जियां खरीद रहे हैं. 

हालात ये है कि लोग सब्जी के भाव सुनते ही भाग खड़े हो जाते हैं. दूसरी तरफ सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि बिपरजॉय तूफान की तबाही से कहीं सब्जियों की खेती नष्ट हो गई तो कहीं से सब्जियों की आवक आना बंद हो गई है. इसी के चलते सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. अभी हाल में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान गुजरात में आया था. लेकिन उसका असर राजस्थान सहित कुछ अन्य राज्यों में भी देखा गया था. गुजरात और राजस्थान के इलाके में चक्रवात से भारी तबाही देखी गई. उसी का नतीजा है कि सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टमाटर क्यों हो रहा महंगा, कौन हो रहा मालामाल... हिमाचल की सबसे बड़ी मंडी से पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

ग्राहकों के उड़े होश

बाड़मेर शहर की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए रॉय कॉलोनी निवासी हितेश ने बताया कि पिछले दो सप्ताह के मुकाबले सब्जी के भाव अचानक चार गुना तक बढ़ गए हैं. टमाटर 200 रुपये है जो हर सब्जी का जायका बढ़ाता है. इसके अलावा खीरा, करेला, भिंडी, ककड़ी 100 रुपये हो गए हैं. हितेश कहते हैं कि अब वे विचार कर रहे हैं कि क्या सब्जी खरीदनी है और क्या नहीं. जिस सीजन में नेनुआ और तोरई 20 से 30 रुपये किलो मिलती थी, उस सीजन में भाव 70 से 80 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में ग्राहकों को पता नहीं चल रहा कि वे खरीदें और क्या नहीं.

आसमान पर पहुंचे टमाटर के भाव

भाव सुनकर भाग रहे लोग

सब्जी विक्रेता दौलत माली ने बताया कि सब्जी के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिपरजॉय तूफान के बाद सब्जियों की आवक कम हो गई है. इससे भाव बढ़ गए हैं. टमाटर के 200 रुपये प्रति किलोग्राम है जो आज के दाम में सेब के बराबर दाम है. प्रतिदिन करीब टमाटर के चार कैरेट बिकते थे, लेकिन अब महज एक कैरेट ही मुश्किल से बिक पाता है. खीरा, ककड़ी, करेला, भिंडी, तोरई के भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम है तो देशी ग्वार 200 रुपये प्रति किलोग्राम. 

इतना ही नहीं, शिमला मिर्च 150 रुपये और लाल मिर्च 100 रुपये किलोग्राम है. लोग सब्जी खरीदने आते हैं और भाव पूछकर चले जाते हैं. इससे सब्जियां खराब हो रही हैं और सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी का स्टॉक भी कम रखना शुरू कर दिया है. दुकानदार उतनी ही सब्जी लेकर आते हैं जितनी कि आसानी से बिक जाए और उन्हें फेंकना न पड़े. 

ये भी पढ़ें: Chilli Price: टमाटर के बाद अब हरी मिर्च निकाल रही धुआं, 20-25 से 120 रुपये तक पहुंचा भाव

दुकानदारों ने स्टॉक किया कम

बाड़मेर में पेट्रोल के दाम की बात करें तो पेट्रोल 109 रुपये प्रति लीटर है तो दूसरी तरफ टमाटर समेत कई सब्जियां ऐसी हैं जो पेट्रोल से भी महंगी हो गई हैं. ऐसे में एक तरफ महंगी हुई सब्जियों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है तो दूसरी तरफ लोग अब सब्जी खरीदने से भी कतरा रहे हैं. बिक्री कम होने के चलते जहां सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी का स्टॉक भी कम मंगवाना शुरू कर दिया है तो कम बिक्री के चलते सब्जी विक्रेताओं को नुकसान के दौर से भी गुजरना पड़ रहा है. इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों को नुकसा है. हालांकि सब्जी उगाने वाले किसानों की कमाई पहले से जरूर बढ़ गई है.(दिनेश बोहरा की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!