राजस्थान के बारां में आचनक हुई बारिश के कारण मंडी में रखी फसल हुई बर्बाद, 25-30 लाख रुपये का हुआ नुकसान

राजस्थान के बारां में आचनक हुई बारिश के कारण मंडी में रखी फसल हुई बर्बाद, 25-30 लाख रुपये का हुआ नुकसान

कृषि उपज मंडी में गुरुवार को करीब 14000 कट्टे सोयाबीन तथा 11000 कट्टे उड़द समेत अन्य जिंसों की आवक हुई थी, मात्रा अधिक होने के कारण कुछ जिंस तो शेड के अंदर थे पर लेकिन अधिकतर या आधा से अधिक माल शेड के बाहर था.

भारी बारिश के फसलों मंडी में फसलों को नुकसान              सांकेतिक तस्वीरभारी बारिश के फसलों मंडी में फसलों को नुकसान सांकेतिक तस्वीर
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 29, 2023,
  • Updated Sep 29, 2023, 4:51 PM IST

राजस्थान के बारां में अचानक मौसम खराब हुआ, इसके बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. अचानक आयी तोज बारिश और हवा के कारण बारां शहर की कृषि उपज मंडी समेत डोल मेले में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. जहां एक और कृषि उपज मंडी में हजारों कट्टे सोयाबीन और उड़द भीग कर खराब हो गए वही सैकड़ो कट्टे जींस पानी के साथ नाले में बह गई. इसके बाद जैसे ही बारिश थमा किसान और मंडी में काम करने वाले पानी औऱ हवा के कारण बिखरे हुए जिंसों को समेटते हुए नजर आए. हवा और पानी के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ है, इसके अलावा व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है. 

मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में गुरुवार को करीब 14000 कट्टे सोयाबीन तथा 11000 कट्टे उड़द समेत अन्य जिंसों की आवक हुई थी, मात्रा अधिक होने के कारण कुछ जिंस तो शेड के अंदर थे पर लेकिन अधिकतर या आधा से अधिक माल शेड के बाहर था. व्यापारियों और किसानों की माने तो अचानक हुई बरसात से करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान मंडी में हुआ है. किशनगंज क्षेत्र के किसान और घनश्याम नागर मिसाई का करीब 90 कट्टे उड़द भीगी कर खराब हो गया. वहीं से आधे से उड़द पानी में बह गया. इधर श्यामपुरा के किसान बद्रीलाल अहीर के करीब डेढ़ सौ कट्टे सोयाबीन की फसल भीग कर खराब हो गई. जिसमें से दर्जनों कट्टे सोयाबीन पानी के साथ बह गई.

ये भी पढ़ेंः स्वामीनाथन आयोग का एमएसपी वाला हथियार, किसान आंदोलनों को दे रहा धार...क्यों लागू नहीं कर रही सरकार?

किसानों के आलावा अन्य व्यापारियों को हुआ नुकसान

इसके अलावा कई किसानों की जींस भीग कर खराब हुई तो पानी के तेज बहाव के कारण कई किसानों की अन्य फसलें बेकार नाले में चली गई. व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने सूखने के लिए जिंस को प्लेटफॉर्म पर रखा था, उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अचानक इतनी तेज बारिश होगी. इस बारिश के कारण हजारों कट्टे जींस भीगकर खराब हो गई. वहीं दूसरी ओर डोल मेला में लगी पुलिस चौकी की केनोपी उड़कर नीचे जा गिरी. जिसके चलते एक पुलिसकर्मी मामूली चोटिल हुआ. वहीं कई दुकानों के टीन टप्पर उड़ गए तो लाइट डेकोरेशन के सामानो का भी काफी नुकसान हुआ है. एक दस फीट की बड़ी एलसीडी भी टूट कर नीचे गिर पड़ी.

ये भी पढ़ेंः बाजरे की खरीद नहीं होने पर किसानों का विरोध प्रदर्शन, 70 फीसदी उपज खरीदने से HAFED ने किया इनकार

बाड़मेर में बारिश से नुकसान

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले  में बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ इसके बाद तेज आंधी के साथ ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. तूफान के कारण किसानो की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान बाजरे की खेती में हुआ है.   


 

MORE NEWS

Read more!