देशभर के कई राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीफ धान की खरीद खत्म हो चुकी है तो वहीं कुछ राजयों में इसकी खरीद जारी है. मध्य प्रदेश में धान की खरीद अब अपने अंतिम दौर में है और कल आखिरी तारीख है. इसके बाद यहां एमएसपी पर धान उपज की खरीद नहीं होगी. बीते दिन मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने धान खरीदी और किसानों को किए भुगतान से जुड़े आंकड़े पेश किए.
मंत्री ने बताया कि 21 जनवरी तक धान खरीदी केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 6 लाख 61 हजार 777 किसानों से 42 लाख 95 हजार 161 मीट्रिक टन यानी करीब 43 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी जा चुकी है. राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 में धान खरीद के लिए 45 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य तय किया है. अभी सरकार खरीदी के लक्ष्य से 2 लाख मीट्रिक टन पीछे है.
हालांकि, आज और कल दो दिन में यह आंकड़ा और कम हो जाएगा, जिससे सरकार खरीदी लक्ष्य के काफी करीब पहुंच जाएगी. धान खरीद के लिए 1393 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं और कल धान खरीदी की आखिरी तारीख है. मध्य प्रदेश में किसानों को सामान्य धान के लिए 2300 रुपये एमएसपी और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये एमएसपी मिल रहा है.
गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि किसानों के आधार जुड़े बैंक खातों में अब तक 7855 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है, जबकि खरीदी गई धान में से 38 लाख 18 हजार 332 मीट्रिक टन को ट्रांसपोर्ट किया जा चुका है और कुल 11 लाख 79 हजार 448 मीट्रिक टन राइस मिलर्स को भेजी जा चुकी है.